छपरा थावे रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेन चलाने को लेकर छात्रों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान
Chhapra: छपरा थावे रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेन चलाने को लेकर छात्रों ने हस्ताक्षर अभियान चलाया.
सैकडों छात्रों एवं आम जनमानस के साथ मंगलवार को छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन से 5 वर्षों से बंद पड़ी पैसेंजर ट्रेन पुनः बहाल कराने हेतु अभियान चलाई गई.
ज्ञात हो की वर्ष 2016 से ही छपरा-थावे रेलखंड पर लोकल ट्रेन का परिचालन ठप है. जिससे छात्रों की पढ़ाई बाधित हो रही है, यूनिवर्सिटी एवं कॉलेज में बच्चों की उपस्थिति कम है. ऐसे में आम जनमानस भी ट्रेन बंद होने से परेशान है. लोगों को सरकारी और प्राइवेट ऑफिस संबंधी कार्य, न्यायालय, व्यापार संबंधी कार्य इत्यादि के लिए छपरा आना-जाना मुश्किल हो गया है.
इसके समाधान के लिए ट्रेन का परिचालन अनिवार्य है. अभियान की शुरुवात लोगों का हस्ताक्षर लेकर किया गया, जिसे आवेदन के साथ संलग्न करके डिविजनल रेलवे मैनेजर को भेजा जाएगा. इसकी प्रति जनरल मैनेजर, भारतीय रेलवे मुख्यालय, रेल मंत्रालय तक भेजी जाएगी.
अभियान का नेतृत्व कर रहे रमण सिंह ने बताया कि एक शिक्षक होने के नाते बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ समाज में हो रही समस्याओं को देखते हुए उनके समाधान यह पहल किया है जिसमे लोगों का साथ अपेक्षित है.






