छपरा: शहर की प्रतिष्ठित संस्था रिबेल के द्वारा रविवार को रिबेल अवार्ड समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों की माताओं को सम्मानित किया गया.
समारोह की शुरुआत मढ़ौरा विधायक जीतेन्द्र राय, सीपीएस के निदेशक हरेंद्र सिंह, रिबेल के निदेशक विक्की आनंद, फैक्ट के एमडी चन्दन कुमार आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
इस अवसर पर संस्थान में पढ़ रहे विद्यार्थियों की माताओं का सम्मान किया गया. आयोजन में जब गीत, तू कितनी अच्छी है, प्यारी प्यारी है माँ .. बजना शुरू हुआ तो कई लोग अपनी माँ को याद कर भावुक दिखे.
संस्थान के निदेशक विक्की आनंद ने कहा कि जन्म देने वाली माँ भगवान की अनमोल कृति है उनका सम्मान करना गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि हर माँ के दिन में उसके बच्चे बसते है, बच्चे भी अपनी माँ को अपने दिल में बसाये यही कार्यक्रम का उद्देश्य है. उन्होंने बताया कि पिछले 9 साल से माताओं का सामान संस्था करती आ रही है.
इस अवसर पर सुपर अचीवमेंट अवार्ड लायंस क्लब इंटरनेशनल की संयुक्त सचिव नम्रता सिंह, स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर मृणालिनी सिंह, द्वितीय स्टूडेंट ऑफ ईयर प्रेम विशाल, जबकि तृतीय सौम्य हुई. कार्यक्रम का संचालन मनोज संकल्प ने किया.