Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसटी टीम द्वारा मकेर थाना अंतर्गत ₹64000 एवं खैरा थाना अंतर्गत ₹339750 बरामद किए गए.
सारण जिला अंतर्गत 98 लीटर देसी शराब 4436.64 लीटर अंग्रेजी शराब, दो मोटरसाइकिल, एक ट्रक जब्त किया गया है. जिला अंतर्गत वाहन चेकिंग के दौरान 85 वाहनों से कुल 72 हज़ार रूपये जुर्माना वसूला गया है.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				