Chhapra: श्री चित्रगुप्त पूजा समिति के द्वारा जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता कनीय वर्ग का आयोजन राजेंद्र स्टेडियम में हुआ।
इस अवसर पर संयोजक सुभाष चंद्र भास्कर, अध्यक्ष नरेंद्र कुमार वर्मा, सचिव विमल कुमार श्रीवास्तव और रवि कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार श्रीवास्तव, शुभम वर्मा उपस्थित थें।
दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनिल कुमार यादव RNP, द्वितीय स्थान अजीत कुमार CCS, तृतीय स्थान कृतार्थ कश्यप को मिला। वहीं बालिका दौड़ में प्रथम स्थान माही कुमारी मध्य विद्यायल तेलपा, द्वितीय स्थान प्रत्यागता कुमारी मध्य विद्यायल तेलपा और तृतीय स्थान स्नेहलता कुमारी CCS को मिला। ऊंची कूद प्रतियोगिता में अंश दीप प्रथम, बबलू कुमार द्वितीय और अमित कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।