समाजसेवी ई. चांदनी प्रकाश दर्जनों समर्थकों के साथ जन सुराज में हुईं शामिल

समाजसेवी ई. चांदनी प्रकाश दर्जनों समर्थकों के साथ जन सुराज में हुईं शामिल

Chhapra: जन सुराज मिलन समारोह का हथुआ मार्केट में गुरुवार को आयोजन किया गया। इस दौरान युवा समाजसेवी ई. चांदनी प्रकाश दर्जनों समर्थकों  के साथ जन सुराज में शामिल हुईं। एमएलसी ई. सच्चिदानंद राय ने उन्हें पुष्प गुच्छ व अंग वस्त्र भेंट कर जन सुराज में शामिल कराया।

इस दौरान ई. चांदनी प्रकाश ने कहा कि प्रशांत किशोर बीते 15 महीनों से जन सुराज पदयात्रा कर रहे हैं, इससे मैं काफी प्रभावित हुई। यही वजह है कि मैं जन सुराज परिवार में शामिल हुई हूं और छपरा के विकास तथा यहां के जनता की भलाई के लिए हर संभव प्रयास करूंगी।

समारोह में मुख्य अतिथि ई. सच्चिदानंद राय ने कहा कि बिहार की जनता जन सुराज को एक बेहतर विकल्प के रूप में देख रही है। बिहार में व्यवस्था परिवर्तन में जन सुराज में जितने लोग आए हैं वो कुछ लेने नहीं बल्कि नि:स्वार्थ भाव से सेवा करने आए हैं। उन्होंने ई. चांदनी प्रकाश के शामिल होने पर कहा कि इनके आने से जन सुराज अभियान को बल मिलेगा।

ई. चांदनी प्रकाश के साथ जन सुराज में अरुण प्रकाश, सवालिया पांडेय, राकेश कुमार, मुकेश कुमार सोनी, सत्य प्रकाश गुप्ता, मोहम्मद अलाउद्दीन, नौशाद आलम, मोहम्मद आजाद, सूरज प्रकाश सोनी, अरुण कुमार गुप्ता, जय प्रकाश सोनी (जेपी सेनानी), सोनू कुमार, अमित कुमार, राजेश प्रसाद सहित दर्जनों लोग शामिल हुए।

समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम पुकार मेहता ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से सभापति अशोक सिंह, महासचिव अभय सिंह, जिला अभियान समिति के संयोजक मुन्ना भवानी, सह संयोजक राहुल कुमार सिंह, कविता सिंह, संपत राम राही, खुर्शीद नय्यर, अमिता सहनी, मनोरमा कुमारी, उदय शंकर सिंह, विनोद मांझी , राजेश नाथ प्रसाद उर्फ मुन्ना जी,ओम प्रकाश गुप्ता , आनंद मोहन उर्फ गार्ड साहब सहित सैकड़ों की संख्या में जन सुराजी शामिल रहे. मंच संचालन नवनीत यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला मुख्य प्रवक्ता कुलदीप महासेठ ने किया।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें