जन्माष्टमी: बचपन के सखा सुदामा को देख भाव विभोर हुए श्रीकृष्ण

जन्माष्टमी: बचपन के सखा सुदामा को देख भाव विभोर हुए श्रीकृष्ण

Chhapra: बचपन के सखा से मिलकर भगवान श्रीकृष्ण भाव विभोर हो उठे. दृश्य को देख आसपास के लोगों के आंखें भी भर आई और सभी कृष्ण भगवान के सखा प्रेम के गुण गाने लगे.

मौका था छपरा में पहली बार आयोजित हो रहे मटका फोड़ कार्यक्रम का. इस अवसर पर मथुरा से पहुंचे कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से भगवान कृष्ण और उनके सखा सुदामा के चरित्र का वर्णन इतने अलौकिक तरीके से किया कि देखने वाले देखते ही रह गए.

इस अवसर पर सबसे पहले दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव अतिदेवनंद जी महाराज और धर्मनाथ मंदिर के महंत बिंदेश्वरी पर्वत के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया.

इस आयोजन को लेकर सारण जिले के सभी प्रखंडों से कार्यकर्ता नगरपालिका चौक पहुंचे थे और पहली बार आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभा रहे थे. सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें युवाओं ने पिरामिड बनाकर एक के ऊपर एक खड़े होकर 25 फीट ऊंचे मटकी को फोड़ने का प्रयास शुरु किया. युवाओं ने एक ही प्रयास में मटकी को फोड़ने में सफलता हासिल कर ली.

युवाओं में शहर में पहली बार आयोजित हो रहे मटका फोड़ कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साह देखा गया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें