दांगी समाज के लोगों के साथ शैलेन्द्र सेंगर ने की बैठक

दांगी समाज के लोगों के साथ शैलेन्द्र सेंगर ने की बैठक

Chhapra: छपरा विधानसभा के सदर पश्चिमी मंडल के मौना और तेनुआ पंचायत के दांगी समाज के लोगों के साथ भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने बैठक कर उनकी समस्याओं को समझा. श्री सेंगर ने कहा कि छपरा विधानसभा में हजारों परिवार इस समाज से आते हैं लेकिन प्रशासनिक लापरवाही से इस समाज के लोग दो भागों में बंट गये हैं.

श्री सेंगर ने कहा कि पूरे बिहार में इस जाति को अति पिछड़ा वर्ग में रखा गया है और सारण जिले में भी इनको अति पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र दिया जाता है. समस्या यह है कि यह प्रमाण पत्र उन्हें ही दिया जाता है जो अपने जमीन का कागज दिखला कर यह साबित कर सकते हैं. यानि भूमि विहीन गरीब परिवार इस सुविधा से वंचित हैं. ऐसे लोगों को कोयरी (कुशवाहा) का जाति प्रमाण पत्र दे दिया जाता है. दांगी जाति कुशवाहा से अलग जाति है और इनका आपस में रोटी- बेटी का संबंध भी नहीं है. बिहार सरकार के गजट नोटिफिकेशन में यह जाति अति पिछड़ा वर्ग में है लेकिन इसकी सुविधाओं से ये लगातार वंचित किये जा रहे हैं. श्री सेंगर ने वहां उपस्थित लोगों को भरोसा दिलाया कि वे उनकी इस लड़ाई को पुरजोर तरीके से लड़ेंगे. श्री सेंगर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ- सबका विकास की नीति पर चल रही है और इसी के कारण हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सबका विश्वास के वाहक बने हुए हैं.

इस अवसर पर तेनुआ पंचायत के महतो मुसहरी से उमेश सिंह दांगी,सुरेश सिंह दांगी, गौरी शंकर सिंह दांगी, दीनानाथ सिंह दांगी,अमर सिंह दांगी, जीतन सिंह दांगी, रविंद्र सिंह दांगी, भूषण सिंह दांगी, सुरेश सिंह दांगी,जीउत सिंह दांगी, मौना पंचायत के जमुना गांव के
जोगिंदर सिंह दांगी, बैजनाथ सिंह दांगी, मनोज कुमार सिंह दांगी, विद्यार्थी दांगी, चंद्रशेखर सिंह दांगी, लालबाबू सिंह दांगी, कामेश्वर सिंह दांगी, सुमेश्वर सिंह दांगी ,नवल सिंह दांगी, वीरचंद्र सिंह दांगी, विपिन सिंह दांगी,रामबाबू सिंह दांगी, नागेश्वर सिंह दांगी,सुधीश सिंह दांगी आदि सैकड़ों दांगी समाज के लोग मौजूद रहे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें