Chhapra: कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु दिनांक 01.09.2020 तक जिले में 1,05,346 (एक लाख पॉंच हजार तीन सौ छियालिस) संदिग्ध व्यक्तियों की सेम्पल की जॉंच कर ली गयी है. इस प्रकार पहली बार जिले में जॉंच का ऑंकड़ा एक लाख को पार कर गया है. जिलाधिकारी के निदेश के आलोक में अभी वर्तमान में सदर अस्पताल में लगे ट्रूनट मशीन से प्रतिदिन 200 से ऊपर संदिग्ध व्यक्तियों की जॉंच की जा रही है तथा जिले से औसतन 350 सेम्पल प्रतिदिन आटीपीसीआर मशीन से जॉंच के लिए आईजीएमएस, पटना भेजा जा रहा है. इसके अतिरिक्त रैपिड एन्टीजेन टेस्ट किट से प्रतिदिन अधिक-से-अधिक संदिग्ध व्यक्तियों की जॉंच की जा रही है.
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि वर्तमान में सभी आवश्यक संसाधन यथा टेस्ट किट इत्यादि पर्याप्त मात्रा में जिले में उपलब्ध हैं. साथ ही जिले में लगातार कोरोना से पीडि़त व्यक्तियों की संख्या में कमी आ रही है. दिनांक 01.09.2020 को 7500 संदिग्ध व्यक्तियों की जॉंच के विरूद्ध मात्र 40 पोजिटिव केस पाये गये हैं. वर्तमान में जिले में कुल 473 केस एक्टीव हैं तथा जो भी पोजिटिव पाये गये व्यक्ति हैं, जो होम आइसोलेशन में हैं, उनका सदर अस्पताल में स्थापित नियंत्रण कक्ष से लगातार हालचाल लिया जा रहा है तथा मरीज की स्थिति के अनुसार उनका सदर अस्पताल में कार्यरत आईसोलेशन वार्ड में उनका ईलाज किया जा रहा है.
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि माह जुलाई में जहॉं कोरोना केस की पॉजीटिविटी रिपोर्ट 12.16 प्रतिशत थी, वह माह अगस्त में घटकर 3.25 हो गयी है तथा माह सितम्बर में इसके और भी घटने की पूर्ण संभावना है. जिले में जितने भी कंटेनमेंट जोन बने हैं अथवा नये बन रहे हैं, उसमें सख्ती बरतते हुए सभी प्रकार की गतिविधियों एवं उसमें रह रहे लोगों के भ्रमण को पूरी तरह रोकने का निदेश जिलाधिकारी द्वारा सभी अनुमण्डल पदाधिकारियों, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारियों एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों को दिया गया है. साथ ही यह भी निदेष दिया गया है लोग अपने घर से आवष्यक होने पर ही निश्चित रूप से मास्क पहनकर ही निकलें. जिलाधिकारी द्वारा बिना मास्क पहनकर बाहर निकलने वाले व्यक्तियों पर जुर्माना लगाने तथा विभागीय नियमों का उल्लंघन करने वाले संबंधित व्यक्तियों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निदेश दिया गया है.
जिलाधिकारी द्वारा लोगों से भी अपील की गयी है कि निश्चित रूप से मास्क पहनकर ही बाहर निकलें तथा दो गज की दूरी बनाकर रहें. उनके द्वारा बताया गया है कि इन्हीं नियमों का पालन करने पर जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति में अपेक्षित सुधार हुआ है, जिसे बरकरार रखने के लिए सभी लोगों को आवश्यक निर्देशों का पालन करना जरूरी है.
-
छपरा के सोनू साह की हुई प्रधानमंत्री से बातचीत, सुनाई आप बीती। 17 दिनों तक सुरंग में फंसे थे सोनू।
-
छपरा के सोनू साह की हुई प्रधानमंत्री से बातचीत, सुनाई आप बीती। 17 दिनों तक सुरंग में फंसे थे सोनू।
-
पौराणिक क्षेत्र रिविलगंज को श्रीराम सर्किट से जोड़ने की उठी मांग
-
अभिनेत्री #अक्षरा सिंह ने प्रशांत किशोर के जनसुराज अभियान की सदस्यता ग्रहण की
-
उमानाथ मंदिर में देव दिवाली का हुआ आयोजन #DevDiwali #KartikPurnima
-
गोदना सेमरिया मेला, रिविलगंज
-
#गोदना-#सेमरिया मेला पौराणिक, धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत का संगम
-
#गोदना-#सेमरिया मेला पौराणिक, धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत का संगम
-
गोदना सेमरिया मेला का मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने किया उद्घाटन
-
World Cup Final