सारण की बेटी अनीषा को मिला गार्गी अचीवर्स अवार्ड

सारण की बेटी अनीषा को मिला गार्गी अचीवर्स अवार्ड

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर अयोजित पटना के जे डी वूमेंस कॉलेज के सभागार में आइए मिलकर प्रेरित करे बिहार के गार्गी अध्याय के तहत अयोजित नारी शक्ति सम्मेलन में बिहार की बेटी, राष्ट्रपति से सम्मानित कुमारी अनीषा को शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए गार्गी अचीवर्स अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया।

यह सम्मान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीएस विकास वैभव के द्वारा मिला । मौके पर पद्मश्री विमल जैन, पद्मश्री दुलारी देवी, पद्मश्री सुधा वर्गीस, निशा झा एवं अन्य विशिष्ट अतिथि मौजूद थे।

आपको बता दें कि अनीषा इसके पहले भी कई बार सम्मानित हो चुकी हैं। बिहार के राज्यपाल भी सम्मानित कर चुके है। बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री प्रेम कुमार द्वारा भी पिछले महीने ही कथक नृत्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पटना में सम्मानित किए हैं।

अनीषा विगत सात सालों से छपरा के 44 नं ढाला के पास एक पीपल के पेड़ के नीचे निःशुल्क  शिक्षा देते आ रही है। अनीषा ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए निःशुल्क आत्म रक्षा प्रशिक्षण शिविर तथा समय समय पर विभिन्न विषयों पर शहर में जागरूकता रैली आदि का आयोजन करती हैं। अनीषा न सिर्फ भारत अपितु बिहार की भी संस्कृति को अपने नृत्य के माध्यम से पूरे भारत में प्रस्तुत कर रही है। इस सम्मान के लिए एनएसएस के पूर्व समन्वयक विद्या वाचस्पति त्रिपाठी एवं वर्तमान समन्वयक प्रोफेसर हरिश्चंद ने बधाई दी।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें