आरएसए के कार्यकर्ताओं ने कुलपति और परीक्षा नियंत्रक का किया घेराव

आरएसए के कार्यकर्ताओं ने कुलपति और परीक्षा नियंत्रक का किया घेराव

Chhapra: आरएसए के कार्यकर्ताओं के द्वारा कुलपति प्रोफेसर फारूक अली, परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर डॉक्टर अनिल कुमार सिंह विश्वविद्यालय कैंपस में घेराव किया गया। छात्रों ने कहा कि स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर सत्र 2018-20 एवं 2019- 21 B.Ed सत्र 2020 22 प्रथम खंड का रिजल्ट का प्रकाशन किया गया है। जिसमें एक ही पेपर C paper – 1 जानबूझकर प्रमोटेड कर दिया गया है. यू एम आई एस एवं विश्वविद्यालय के गड़बड़ी के कारण रिजल्ट में भारी गड़बड़ी हुई है. जिसके जांच को लेकर संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा आंदोलन जारी है.

विश्वविद्यालय कैंपस में कुलपति के गेट पर संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा आंदोलन प्रारंभ किया गया था. कुलपति एवं परीक्षा नियंत्रक आए कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है. अपने गड़बड़ी को छिपाने के लिए नया नया तर्क दे रहे हैं. जिसे संगठन बर्दाश्त नहीं करेगी ।जब तक पीड़ित छात्र- छात्राओं को न्याय नहीं मिल जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस अवसर पर संगठन के नेता प्रशांत बजरंगी, विकास सिंह सेंगर, रुपेश यादव, गुलशन यादव मनीष कुमार सिंह समेत सैकड़ों छात्र-छात्राएं आंदोलन कर रही हैं. कुलपति आंदोलनकारी छात्र- छात्राओं से एक बार मिलने आए और उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान मैं नहीं करूंगा चाहे जो हो जाए. इसके बाद वार्ता को स्थगित कर संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा आंदोलन प्रारंभ कर दिया गया है। जो अभी भी जारी है.

0Shares
Prev 1 of 242 Next
Prev 1 of 242 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें