Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है. इसी क्रम में 31 अगस्त 2021 को कुछ यात्रियों द्वारा छपरा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर 17 वर्ष की एक लावारिस लड़की को लाया गया.
पूछताछ करने पर लड़की ने बताया कि उसे वाराणसी स्टेशन पर उतरना था परन्तु गलती वश से छपरा चली आयी है. उसके परिजनों को सूचना देते हुए लड़की को चाईल्ड लाइन, छपरा को सुपुर्द कर दिया गया.
वही 01 सितम्बर 2021 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा एवं अपराध आसूचना शाखा छपरा के बल सदस्यों द्वारा दीक्षा फोटो स्टेट एवं कामन सर्विस सेन्टर महम्मदपुर छपरा की दुकान से पर्सनल आईडी पर बने 22 अदद ई-टिकट के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये व्यक्ति के विरूद्व रेल अधिनियम के तहत कार्यवाही कर मुकदमा पंजीकृत किया गया.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																




 
                         
                         
                         
																			 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				