अमृत महोत्सव मेधा चयन परीक्षा में पहले दिन 25 सौ से अधिक परीक्षार्थी हुए सम्मिलित

अमृत महोत्सव मेधा चयन परीक्षा में पहले दिन 25 सौ से अधिक परीक्षार्थी हुए सम्मिलित

जलालपुर: योगी बाबा क्विज क्लब द्वारा आयोजित अमृत महोत्सव मेधा चयन प्रतियोगिता परीक्षा के प्रथम दिन विभिन्न केंद्रों पर 25 सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी. इस आशय की जानकारी देते हुए परीक्षा आयोजन समिति के सदस्यों सूजीत दूबे, प्रिंस यादव, मयंक पांडेय, निशांत पांडेय ने बताया कि सम्होता, कोपा, बनकटा, मैनपुरा, भटवालिया, मोहब्बत परसा सहित दर्जनभर परीक्षा केंद्रों पर प्रथम दिवस की परीक्षा आयोजित की गई. जिसमे वर्ग 5-6 , 7- 8 ,9-10 तथा 11 + के परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी|परीक्षा में छात्राओं की उपस्थिति सबसे ज्यादा रही. 3 फरवरी को भी जलालपुर, बनियापुर तथा मांझी के विभिन्न केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसमें चयनित 200 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को जिसमें 50% छात्राएं होंगी को मेधा सम्मान समारोह में सम्मानित किया जाएगा.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें