Chhapra: 6 मई को रोट्रेक्ट सारण सिटी शहर के राम जयपाल महाविद्यालय में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन करेगा. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को फॉर्म भरना होगा.
रोट्रेक्ट सारणसिटी के अध्यक्ष निकुंज कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता 2 ग्रुप में होगी. प्रत्येक ग्रुप में प्रथम, द्वितीय, तृतीय के अलावा 12-12 सांत्वना पुरस्कार प्रतिभागियों को दिया जाएगा. प्रतियोगिता में भाग लेने वाले जूनियर वर्ग का निबंधन शुल्क 50 रूपया तथा सीनियर वर्ग का 100 रूपया है.
उन्होंने बताया कि निर्धारित जगहों से निर्धारित शुल्क देकर फार्म प्राप्त किया जा सकता है.
इच्छुक प्रतिभागी इन जगहों से फॉर्म प्राप्त कर सकते है.
1. क्वांटम कंप्यूटर, हरिमोहन गली सलेमपुर
2. प्रिंस फोटो स्टेट, नगरपालिका चौक
3. ममता बुक स्टोर, साहेबगंज
4. फ्रेंड्स गिफ्ट कॉर्नर, हथुआ मार्केट
5. आदित्य डिजिटल स्टूडियो, राजेंद्र कॉलेज के बगल में
6. गोल्डन कम्युनिकेशन, श्याम चौक
7. विशाल शू, मौना चौक