मुख्यमंत्री के आगमन की दिख रही सुगबुगाहट, सड़कों पर लगाया जा रहा चिप्पी

मुख्यमंत्री के आगमन की दिख रही सुगबुगाहट, सड़कों पर लगाया जा रहा चिप्पी

Chhapra: शहर की खराब सड़कों की मरम्मती का कार्य किया जा रहा है. दिन में हो रहे मरम्मती के कार्य से सोमवार को दिन भर जाम की समस्या से शहरवासियों को दो चार होना पड़ा. मेवालाल चौक से मौना चौक तक कि सड़कों में हुए छोटे से बड़े गड्ढो को भरा जा रहा है.

राहगीर राहुल कुमार ने बताया कि शहर कि कई ऐसी सड़कें है जिन्हें तभी मरम्मत कार्य किया जाता है जब छपरा में मंत्री का आगमन होता है. शहर की सड़कों को बनवाने का कार्य ना करके चिप्पी साटने का कार्य किया जा रहा है. बहुत निंदनीय है कि सड़क को बनाने के बजाए चिप्पी साटा जा रहा है. पिछले दिनों भी पथ निर्माण मंत्री के आने पर शहर की सड़कें चमक उठी थी.

बताते चलें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार छपरा आएंगे. छपरा में आयोजित समीक्षा बैठक में शिरकत भी करेंगे. प्राप्त जानकारी के अनुसार फिलहाल अभी मुख्यमंत्री के आगमन की तिथि तय नही है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें