Chhapra: सारण जिला राजद अध्यक्ष सुनील राय के हवाले से जिला प्रवक्ता हरेलाल यादव ने बताया कि नगरपालिका चौक स्थित पूर्व विधायक यदुवंसी राय के आवास से जुलूस निकल कर नगरपालिका चौक, नगर थाना चौक, साहेबगंज होते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। राजद प्रवक्ता ने बताया कि जातीय जनगणना कराने, बैक लॉग के द्वारा रिक्त पड़े लाखों पदों पर बहाली करने एवं मंडल कमीशन के बाकी सभी सिफारिशों को अक्षरसः लागू कराने हेतु जिलाधिकारी सारण के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उक्त प्रदर्शन में राजद के सभी विधायक पार्टी के सभी प्रकोस्टों के अध्यक्ष सभी प्रखंडों के अध्यक्ष एवं नगर पंचायतों के अध्यक्ष व पार्टी पदाधिकारी मुख्य रूप से शामिल रहेंगे।
जातीय जनगणना कराने हेतु छपरा में राजद का धरना प्रदर्शन 7 को
2021-08-06