छपरा: युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा बच्चों के साथ आगामी 6 अगस्त को होने वाले नगर निगम चुनाव हेतु स्वच्छ, निष्पक्ष तथा शत प्रतिशत मतदान के लिए जन जागरूकता रैली निकाली गई.
रैली फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के कार्यालय उत्तरी दहियांवा टोला से प्रारंभ होकर सारण एकेडमी ढाला, योगिनियां कोठी, नगर पालिका चौक, थाना चौक, राजेंद्र सरोवर होते हुए पुनः दलित बस्ती में पहुंचकर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गई.
रैली में बच्चों के हाथों में तख्तियां थी जिस पर विभिन्न नारे लिखे हुए थे, जैसे पहले मतदान -फिर जलपान, सारे काम छोड़ दो -जाकर पहले वोट दो, जागो जागो रे मतदाता-तुम भारत के भाग्य विधाता. बच्चे नारो के माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक कर रहे थे.
इस अवसर राष्ट्रपति से सम्मानित आईजी आवार्डी मंटू कुमार यादव ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए सभी लोगों को अनिवार्य रूप से मतदान का प्रयोग करना चाहिए ताकि हम एक नए लोकतांत्रिक भारत का निर्माण कर सकें. इस अवसर पर फेस अॉफ फ्यूचर इंडिया के सदस्यों में प्रिंस कुमार, मकेशर पंडित, सनी सुमन, रंजीत कुमार, रितेश कुमार यादव, अभिमन्यु कुमार सिंह, मोहम्मद शमशाद आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.