सी0आई0आई0 एम0सी0सी0 पटना द्वारा 39 अभ्यर्थियों का औपबंधिक चयन
Chhapra: अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा दरियापुर बी0एडी0सी0 में एक दिवसीय नियोजन शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में प्रतिष्ठित संस्था सी0आई0आई0 एम0सी0सी0 पटना द्वारा flipkart के लिए pickers & Packing पद हेतु 29 आवेदकों का एवं MRF Ltd के लिए trainee पद हेतु 10 आवेदकों का चयन प्रक्रिया आयोजित की गई।
शिविर का उद्घाटन प्रशिक्षु नियोजन पदाधिकारी कुदरतुल्लाह फराज , अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा द्वारा किया गया। उन्होंने अपने उद्घाटन संबोधन में नियोजनालय की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कड़ी है। उन्होंने उपस्थित प्रतिभागियों को श्रम संसाधन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी प्रदान की और युवाओं से आह्वान किया कि वे इन योजनाओं का लाभ लें।
उन्होंने अपने वक्तव्य में निजी क्षेत्र में उपलब्ध रोजगार अवसरों की चर्चा करते हुए बताया कि आज के समय में निजी क्षेत्र रोजगार का बड़ा स्रोत बनकर उभरा है, जो न केवल व्यक्तिगत विकास को गति देता है बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को भी सशक्त बनाता है।
शिविर में कुल 167 प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिनमें से 39 अभ्यर्थियों का औपबंधिक चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों की तैनाती MRF Ltd हेतु चेन्नई एवं Flipkart हेतु तेलंगाना में ही की जाएगी।
इस सफल आयोजन में जिला कौशल प्रबंधक भारतभूषण एवं अवर प्रादेशिक नियोजनालय, छपरा के समस्त कर्मियों की सराहनीय भूमिका रही।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.