Chhapra: प्रभुनाथ नगर स्थित आवास बोर्ड के जर्जर फ्लैट में रह रहे लोग स्वतः उसे खाली कर रहे है.
पिछले कई दिनों से जिला प्रशासन द्वारा माइकिंग के जरिये खाली करने को कहा जा रहा था. मंगलवार को इसके लिए अंतिम तिथि निर्धारित की गई है.
https://fb.watch/6qyC2PiPBQ/
पिछले दिनों जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने इन जर्जर फ्लैटों का निरीक्षण किया था और निर्देश दिए थे.
फ्लैट में रह रहे लोग का कहना है कि हम स्वतः खाली कर रहे है. मकान जर्जर है. जान जोखिम में डालकर हम रह रहे थे. जिला प्रशासन से हमने कुछ दिन और रहने की मांग की थी. कोरोना से हुए लॉकडाउन से हम सब की स्थिति खराब है. लेकिन आदेश का पालन करते हुए हम खाली कर रहे है.
बताते चले कि मंगलवार को पुलिस इन फ्लैटों को खाली कराने पहुंची थी. पुलिस के पहुंचने से पहले ही लोगों ने फ्लैट को खाली कर दिया था और कुछ लोग खाली कर रहे थे. सभी अपने सामान लेकर दूसरे जगह जाते दिखे.
आपको बता दें कि आवास बोर्ड के इस कॉलोनी में बने फ्लैट जर्जर हालत में है और यदि उसे खाली नही कराया गया तो कभी भी कोई अनहोनी घाट सकती है. जिसके मद्देनजर प्रशासन ने इसे खाली कराने की कार्रवाई की है.