बंद के दौरान उपद्रव करने वालों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, 13 गिरफ्तार

बंद के दौरान उपद्रव करने वालों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, 13 गिरफ्तार

Chhapra: जिले में भारत बंद के दौरान उपद्रव करने वालों के खिलाफ पुलिस एक्शन में दिख रही है. पुलिस ने बंद के दौरान SDO, SDPO की गाड़ी पर हमला करने, सड़क और रेलमार्ग को बाधित करने के मामले में कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की है. वही कुछ लोग को गिरफ्तार भी किया है.

पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि बंद के दौरान उपद्रव करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में 100 नामजद समेत 1500 अज्ञात लोग शामिल है. उन्होंने बताया कि फकुली गांव के मुखिया समेत 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

इसे भी पढ़े स्वतः स्फूर्त बंद दिखा शहर, पुलिस के वाहन पर पथराव से स्थिति हुई तनावपूर्ण, कई घायल

इसे भी पढ़े बंद समर्थकों ने SDO, SDPO की गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त, कई घायल

आपको बता दें कि सोशल मीडिया के माध्यम से बुलाये गए बंद के दौरान जिले के नैनी फकुली, उमधा में उपद्रवियों ने SDO और SDPO सदर की गाड़ी पर पथराव कर दिया था. जिससे उनके वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे और SDO समेत कई पुलिस कर्मी घायल हुए थे. जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है और गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रही है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें