शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त करायी जायेगी परीक्षा: एसपी

शांतिपूर्ण माहौल में कदाचारमुक्त करायी जायेगी परीक्षा: एसपी

Chhapra: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के द्वारा पुलिस अवर निरीक्षक, प्रारक्ष अवर निरीक्षक (परिचारी), सहायक अधीक्षक कारा (सीधी भर्ती) एवं सहायक अधीक्षक कारा (भूतपूर्व सैनिक) पद के लिए संयुक्त प्रारंभिक (लिखित) छपरा शहर के चयनित परीक्षा केन्द्रों पर 22 दिसंबर को आयोजित होगा.

शुक्रवार को जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय एवं अपर समाहर्त्ता अरुण कुमार के संयुक्त ब्रिफ्रिंग में उपस्थित पुलिस पदाधिकारी, दण्डाधिकारी एवं केन्द्राघिक्षक का परीक्षा हेतु आवश्यक निदेश दिया गया.

पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के द्वारा बताया गया कि दिनांक 22.12.2019 (रविवार) को दो पालियों में पुलिस अवर निरीक्षक, प्रारक्ष अवर निरीक्षक (परिचारी), सहायक अधीक्षक कारा (सीधी भर्ती) एवं सहायक अधीक्षक कारा (भूतपूर्व सैनिक) पद के लिए संयुक्त प्रारंभिक (लिखित) छपरा शहर के चयनित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगा.

परीक्षा के आयोजन दो पालियों में किया जाएगा. प्रथम पाली 10ः00 बजे पूर्वाह्न से 12ः00 बजे मध्याह्न तक एवं द्वितीय पाली 2ः30 बजे से 4ः30 बजे तक का होगा. परीक्षार्थियों की कुल संख्या-14328 है.

बनाये गए 28 परीक्षा केंद्र
परीक्षार्थियों की बड़ी संख्या को देखते हुए छपरा शहर में स्थित 28 परीक्षा केन्द्रों को चयनित किया गया है. जिसमें जिला स्कूल, छपरा, साधु लाल पृथ्वी चंद़ स्कूल, छपरा, राजेन्द्र कॉलेजिएट, छपरा, गांधी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज छपरा, दौलतगंज, छपरा, एल0एन0बी0 उच्च विद्यालय, छपरा, राजपूत उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, छपरा, विश्वेश्वरी सेमिनरी, छपरा, राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, छपरा, ब्रज किशोर किंडर गार्टेन स्कूल, डाक बंगला रोड छपरा, डॉ0 सैयद महम्मूद कन्या उच्च विद्यालय, दहियावां छपरा एवं मिश्री लाल साह आर्य कन्या उच्च विद्यालय, अब्दुल क्यूम अंसारी उच्च विद्यालय,छपरा, गंगा सिंह कॉलेज, छपरा, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, चांदमारी रोड छपरा, शंकर दयाल सिंह कॉलेज, छपरा, जगलाल चौधरी कॉलेज, छपरा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, छपरा, न्यू ए.एन.डी. पब्लिक स्कूल, छपरा, जय प्रकाश महिला कॉलेज, छपरा, सारण एकेडमी उच्च विद्यालय छपरा, रामजयपाल कॉलेज छपरा, लोकमान्य उच्च विद्यालय, छपरा, जनक यादव कन्या उच्च विद्यालय, छपरा, भगवत विद्यापीठ, काशी बाजार छपरा, डॉ आर.एन.सिंह ईवनिंग कॉलेज, छपरा, सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, घोष कॉलोनी, छपरा, तापेश्वर सिंह कॉलेज, छपरा एवं जगदम कॉलेज छपरा शामिल है.

पुलिस अधीक्षक के द्वारा कहा गया कि हर हाल में परीक्षा को कदाचारमुक्त, शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न करायी जायेगी. विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आयोग के निर्धारित मानक के अनुरूप स्टैटिक दण्डाधिकारी-सह-प्रेक्षक, जोनल दण्डाधिकारी-सह-समन्वय प्रेक्षक, उड़नदस्ता दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सहित सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा प्रारंभ होने के दो घंटा पूर्व अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल ग्रहण कर लेंगे एवं परीक्षा समाप्ति के 30 मिनट बाद तक उपस्थित रहकर विधि व्यवस्था संधारित करेंगे.

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, पटना द्वारा परीक्षा के लिए नियंत्रण कक्ष बनाया गया है जिसका दूरभाष संख्या 06115-235233, 235234 है जिसपर दिनांक 20.12.2019 से 23.12.2019 तक पूर्वाह्न 8ः00 बजे से बजे अपराह्न तक परीक्षा संबंधित सूचना प्राप्त की जा सकती है. जबकी सारण जिला में परीक्षा के लिए अलग नियंत्रण कक्ष का स्थापना की गई है जो अनुमंडल कार्यालय सदर के कार्यालय परिसर में दूरभाष संख्या 0652-242444 पर संचालित रहेगा जिसपर परीक्षा तिथि को प्रातः 7ः30 बजे से 6 बजे शाम तक कार्यरत रहेगा. इसके लिए आनंद प्रकाश, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सारण, मोबाईल नं0-7004313212 को प्रभारी पदाधिकारी बनाया गया है.

अपर समाहर्ता अरुण कुमार के द्वारा बताया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा परीक्षा प्रारंभ होने के समय से समाप्ति तक परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू करना सुनिश्चित करेंगे. वे परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्रों के आस-पास फोटो कॉपियर दुकानों को पूर्णतः बंद कराना सुनिश्चित करेंगे. केन्द्र के आस-पास किसी तरह का भीड़-भाड़ नहीं होने दिया जायेगा.

केन्द्राधीक्षक परीक्षा केन्द्र पर परिक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था हेतु सिटिंग प्लान बनायेंगे. सम्पूर्ण परीक्षा की विडियोग्राफी करायी जायेगी. परीक्षा प्रारंभ होने के 20 मीनट पहले परीक्षा केन्द्र के अंदर प्रवेश की अनुमति होगी. परीक्षा प्रारंभ होने के 10 मीनट बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दी जायेगी. परीक्षा केन्द्र पर मूलभूत सुविधाएं यथा शौचालय, पेयजल, एवं पर्याप्त लाईटिंग की व्यवस्था करायी जायेगी. किसी भी परीक्षार्थी को कोई लिखा कागज, माबाईल फोन, ब्लूटूथ, डिजिटल डायरी या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि को परीक्षा कक्ष में ले जाने पर पूर्णतः रोक रहेगा. अगर अनियमितता करते हुए कोई अभ्यर्थी पकड़ा जायेगा, तो उसकी सदस्यता को रद्द करते हुए सुसंगत धाराओं के अर्न्तगत करवाई करायी जायेगी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें