अपराधिक वारदात की योजना बनाते 5 अपराधियों को पुलिस ने दबोचा

अपराधिक वारदात की योजना बनाते 5 अपराधियों को पुलिस ने दबोचा

Chhapra: सारण जिला के भेल्दी मीनपुलिस ने आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जुटे पांच अपराधियों को धड़ दबोचा है.

गिरफ्तार अपराधियों के पास से को एक देशी पिस्टल, तीन देशी कट्टा 25 जिन्दा कारतूस, दो कारतूस का खोखा एवं पांच मोबाईल बरामद किया गया है.

पुलिस उपाधीक्षक सौरव जयसवाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार भेल्दी थानान्तर्गत अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था संचारण के दृष्टिकोण से भेल्दी थाना गस्ती दल अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत भ्रमणशील थी.इसी क्रम में भेल्दी थाना पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की भेल्दी थानान्तर्गत ग्राम तरवार के आस-पास कुछ अपराधकर्मी किसी बड़ी आपराधिक घटना कारित करने के उद्देश्य से एकत्रित हुए है.

जिसके बाद भेल्दी थाना पुलिस टीम द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के सत्यापनोपरांत कार्रवाई करने हेतु उपरोक्त स्थान पर पहुंची तो पुलिस वाहन को देखकर कुछ व्यक्तियों द्वारा भागने का प्रयास किया. जिन्हें पुलिस टीम में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी, बल की सहायता से पकड़ा गया. पूछ-ताछ एवं तलाशी के क्रम में पकड़ाये हुए व्यक्तियों की पहचान अभिषेक कुमार उर्फ छोटु सिंह, पिता-रामानंद सिंह, सा० सिरसा राई, थाना भेल्दी, प्रियांशु ओझा पिता अभय ओझा, सा० सहाजितपुर पंचमहला थाना सहाजितपुर, प्रिंस कुमार, पिता- शैलेश पाण्डेय सा० तरवारा थाना भेल्दी, प्रवीण कुमार, पिता-रामानंद सिंह, सा० सिरसा राई, थाना भेल्दी, सनि पाण्डेय, पिता-सुरेश पाण्डेय, सा० तरवारा थाना भेल्दी सभी जिला सारण के रूप में की गई है.

इनके पास से देशी कट्टा -03. देशी पिस्टल 01 जिन्दा कारतूस 25 कारतूस खोखा–02 चाकू- 01, मोबाईल- 25 एवं मोटरसाईकिल 02, बरामद कर इन्हें गिरफ्तार किया गया. जिस संबंध में मेल्दी थाना कोड स०-316/22 दिनांक- 30. 08.22. धारा-309/402/413/414 मा0द0वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार अपराधकर्मी प्रियांशु ओझा एवं अभिषेक कुमार उर्फ छोटु सिंह, जनता बाजार में प्रमुख के दूकान पर फायरिंग करने एवं रंगदारी के मामले में फरार थे. गिरफ्तार सभी अपराधकर्मियों के द्वारा उक्त कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार को गई है तथा इनके निशानदेही के आधार पर इस कांड में संलिप्त इनके अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें