छपरा में बोले पीएम: बिहार को बीमारू राज्य होने से बचाने के लिए NDA प्रत्याशियों को दें बहुमत

छपरा में बोले पीएम: बिहार को बीमारू राज्य होने से बचाने के लिए NDA प्रत्याशियों को दें बहुमत

Chhapra: बिहार में दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छपरा में विशाल जनसभा को संबोधित किया.  5 साल बाद फिर से छपरा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हवाई अड्डा के मैदान में हजारों की संख्या में लोगों को संबोधित किया और एनडीए के प्रत्याशियों को जिताने के लिए अपील की. इस मौके पर पीएम ने कहा कि बिहार को यदि जनता फिर से बीमारू राज्य होने से बचाना चाहते हैं तो भाजपा, जदयू, हम और वीआईपी के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजई बनाने का कार्य करें.

इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस तरह से कोरोनावायरस काल हुए चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ, इससे यह साफ संकेत मिल रहा है कि बिहार के जनता ने एनडीए को जनादेश देने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि पहले चरण में वोटिंग परसेंटेज बढ़ना, जनता द्वारा एनडीए को जनादेश का सीधा संकेत है. उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ने जो सराहनीय काम किए हैं उसके बदौलत आज जनता हमें  फिर से बहुमत देगी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर से बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी.

पीएम ने कहा कि युवाओं का विकास, रोजगार, गरीबों का विकास हमारी प्राथमिकता है, पिछले 15 सालों में बिहार को जंगलराज से मुक्त कर कर मंगलराज में बदला गया है. उन्होंने  वोटरों से अपील किया कि मतदान करने से पहले वह एक बार जरूर सोच लें कि 15 साल पहले वाला बिहार बनाना है या फिर विकसित बिहार बनाना है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें