Chhapra: टीम प्लांट लवर्स द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए छ्परा में पौधरोपण का मुहिम चलाया हा रहा है. इसी कड़ी में छपरा के थाना चौक पर लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीन की सेना के बीच हिंसक झरप में शहीद हुए भारत के सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए पौधा रोपण किया गया.
इस मौके पर टीम प्लांट लवर्स ने हर एक सैनिको के नाम पर पौधे लगाए. टीम प्लांट लवर्स का कहना है कि हम शहीद हुए सैनिको के नाम पर पौधा लगा कर उन्हें अपने दिलों में जीवित रखना चाहते हैं
और लोगो को भी संदेश देना चाहते है कि जो हमारे बीच नही उनके नाम पर पौधा लगा कर हमसब उन्हें जीवित रख सकते है.
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ० प्रीतम यादव, मशहूर दंत चिकित्सक डॉ० ओम प्रकाश गुप्ता, गेटवे के निदेशक रमण सिंह, एसबी कोचिंग एवं किड्स ड्रीम इंटरनेशनल स्कूल से बंटी सिंह, गाइडलाईन केमिस्ट्री से विकाश कुमार एवं टीम प्लांट लवर्स के संस्थापक मो० यासिर , सह संस्थापक अक्षिता, अध्यक्ष राशिद अली,उप अध्यक्ष नाफिश आलम, सेक्रेटरी विजेता, उप सेक्रेटरी फुरकान अहमद, एनवायरनमेंट चेयरपर्सन तारिक़ अनवर, लोजपा के जिला महासचिव चितरंजन सिंह, अली अहमद, तनवीर हसन आदि तथा संस्था के सभी सदस्य मौजूद थे.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
                         
                         
                         
                         
																			 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				