Chhapra: छपरा के शहरी क्षेत्र में जल जमाव ने लोगों के जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित  किया है, कई इलाकों में हालत बद से बदतर होती जा रही है, स्थिति है कि छपरा में जिन जिन-जिन इलाकों में जलजमाव नहीं होता था वह भी अब जलजमाव होने लगा है. सड़क पर कई इलाकों में 1 फीट से ऊपर बह  रहा है.
जिन इलाकों में जमा हुआ है वहां परेशान लोग अब घर बार छोड़कर दूसरे मुहल्लों में किराए के घर में रहने को मजबूर हो गए हैं, शहर के गांधी चौक से दक्षिण, प्रभुनाथ नगर समेत कई इलाकों के लोग अपना घर छोड़कर दूसरे मोहल्लों में किराए पर रहने लगे हैं. छपरा में भीषण जलजमाव ने हजारों परिवारों को बुरी तरह से प्रभावित किया है, इन इलाकों में जीवन गुजारना कठिन हो गया है.
लोगों ने जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से कई बार समस्या के समाधान के लिए गुहार लगाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है, छपरा के गांधी चौक से दक्षिण के इलाकों में बुरी स्थिति हो गई है, इलाके के कई परिवार घर बार छोड़कर दूसरे मोहल्लों में किराया पर रहने को मजबूर हैं,  जलजमाव के कारण आने जाने की समस्या हो रही है, साथ ही साथ लोग घरों से निकलने में भी कई बार सोचना पड़ रहा है.
अभी भी कई लोग दूसरे किराए के घर की तलाश कर रहे हैं, ताकि जलजमाव से बने नर्क से उन्हें निजात मिल सके. लोगों का कहना है कि अपना घर रहते हुए भी दूसरों के घर किराए पर रहना पड़ रहा है, लोग यहां के जनप्रतिनिधियों को खूब कोस रहे.


 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
																			 
                         
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				