पंचायत चुनाव: लहलादपुर में 61 तथा एकमा में 56 प्रतिशत हुई वोटिंग

पंचायत चुनाव: लहलादपुर में 61 तथा एकमा में 56 प्रतिशत हुई वोटिंग

छपरा: पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को जिले के लहलादपुर एवं एकमा प्रखंड में वोटिंग हुई. प्रशासनिक सख्ती के कारण वोटिंग स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न हुई. मतदान के दौरान कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. लहलादपुर में 61 और एकमा में 56 प्रतिशत वोटिंग हुई. प्रथम चरण के वोट प्रतिशत से इस बार कुछ अधिक मतदान हुआ.

डीएम, एसपी ने लिया जायजा

लहलादपुर एवं एकमा प्रखंड के मतदान केन्द्रों का डीएम दीपक आनंद एवं एसपी पंकज कुमार राज ने जायजा लिया. प्रशासनिक मुश्तैदी के कारण गड़बड़ी की मंशा रखने वालों की एक न चली और प्रशासन ने स्वच्छ, निष्पक्ष मतदान कराने में सफल रहा.

भीषण गर्मी के बावजूद वोटरों में दिखा उत्साह

मतदान को लेकर भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के बावजूद वोटरों में उत्साह था. इस चरण में लहलादपुर में 61 और एकमा में 56 प्रतिशत वोट पड़े. जो पहले चरण के वोट प्रतिशत से अधिक है. वोट प्रतिशत का यह आंकड़ा अनुमानित है और 5 बजे समाचार लिखे जाने तक कई मतदान केन्द्रों पर वोटरों की लंबी लाईन लगी हुयी है.

गुमराह करने वालों पर होगी कार्रवाई

जिलाधिकारी दीपक आनंद ने कहा कि गलत सूचना देकर गुमराह करने वाले लोगों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. 

0Shares
Prev 1 of 242 Next
Prev 1 of 242 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें