पहले दिन 18636 लोगों का बनाया गया आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड

पहले दिन 18636 लोगों का बनाया गया आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड

पहले दिन 18636 लोगों का बनाया गया आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड

Chhapra: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तरह सारण जिला सहित राज्य के सभी जिलों में मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ हो गया है। जिसके तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से वंचित राशन कार्ड धारकों को इस अभियान के तहत बनाए गए राशन कार्डधारियों को इसका लाभ मिलना शुरू हो गया है। जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया कि जिले में आयुष्मान भारत- जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत कार्ड बनाने को लेकर जिले के सभी संबंधित पदाधिकारी और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। ताकि शत प्रतिशत जिलेवासियों का इस योजना का लाभ मिल सके। इसके लिए सिविल सर्जन और आयुष्मान भारत योजना से संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक घंटे मूल्यांकन और अनुश्रवण करते हुए लक्ष्य को पूरा कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पहला दिन शाम 4:30 तक 18636 लोगों का बनाया गया आयुष्मान कार्ड: आईटी प्रबंधक

आयुष्मान भारत के आईटी प्रबंधक अभिनय कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री जन अरोग्य योजना के तहत पहले दिन लक्ष्य 14477 शत प्रतिशत पूरा करते हुए उससे अधिक 18636 जिलेवासियों का कार्ड बनाया गया है। जिसमें सोनपुर में 1683, मशरख में 1335, गड़खा में 1317, दरियापुर में 1229, छपरा में 1169, मांझी में 1084, मढ़ौरा में 1067, इसुआपुर में 976, परसा में 842, दिघवारा में 816, जलालपुर में 742, एकमा में 712, बनियापुर में 656, पानापुर में 626, तरैया में 536, अमनौर में 529, नगरा में 504, लहलादपुर में 434, मकेर में 406 और रिविलगंजा में 89 कार्ड बनाया गया है। इसके लिए जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग सहित पंचायती राज संस्था से जुड़े जनप्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग मिला है। कार्ड निर्माण में संबंधित प्रखंड स्तरीय अधिकारी, आपूर्ति विभाग के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार और वसुधा केंद्र के अलावा ग्रामीण स्तर पर पंचायत जनप्रतिनिधियों के सहयोग से कार्ड बनाया जा रहा है। दरअसल आयुष्मान भारत- मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार वासियों के लिए संजीवनी साबित होने वाली है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें