26 फरवरी को खेल मंत्री आएंगे छपरा, गुरुकुल कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच के विजेता को करेंगे सम्मानित

26 फरवरी को खेल मंत्री आएंगे छपरा, गुरुकुल कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच के विजेता को करेंगे सम्मानित

Chhapra: सारण जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में गुरुकुल कप क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच 26 फरवरी 2022 को राजेंद्र स्टेडियम छपरा में प्रातः 9 बजे से खेला जाएगा. जिस के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के खेल मंत्री डॉ आलोक रंजन झा, बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक व उप मुख्य सचेतक जनक सिंह, छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता, फाइनल मैच दहियावां क्रिकेट क्लब बनाम त्रिशूल क्रिकेट क्लब परसा के मध्य खेला जाएगा. यह प्रतियोगिता पिछले वर्ष की प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण सम्मान समारोह है.

कोरोना के कारण प्रतियोगिता का फाइनल स्थगित कर दिया गया था. जिसका प्रारंभ 26 फरवरी को किया जा रहा है. प्रैस वार्ता में बिहार क्रिकेट संघ के सदस्य विभूति नारायण शर्मा, अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, सारण जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ वरुण प्रकाश राजा, मदन मोहन सिंह गुरुकुल स्कूल के संस्थापक संजीव कुमार सिंह, बिहार भारत दोलन संघ के महासचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, आयोजन समिति के अध्यक्ष राजेश राय, आयोजन समिति के सचिव चंदन शर्मा, सुनील कुमार सिंह, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष वेद प्रकाश, विवेक कुमार, संदीप कुमार, राकेश दुबे, मुन्नू सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें