Chhapra: छ्परा में मतदान के दौरान सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा छाया रहा. सड़कों पर वाहनों की आवाजाही एकदम कम रही. हालांकि सड़को पर कुछ ऑटो व गाड़ियां चलते नज़र आये. बाजार पूरी तरह बंद रहा, दुकानों में ताला लटका रहा. मतदान को लेकर लोगों ने स्वतः अपनी दुकानें बन्द रखी. साहेबगंज, हथुआ मार्केट समेत लगभग सभी बाजार में बंद रहे.
		
			
				
												
																	 
									
																																
														
																	 
									
																																
														
																	 
									
																																
														
																	 
									
																																
														
																	 
									
																																
											
							
		
		
 
आपको बता दें जिला प्रशासन द्वारा मतदान के समय शहर में वाहनों के परिचालन किसी भी प्रकार की रोक नहीं लगाई गई थी. 
 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																यह भी देखे
 
                        चुनाव प्रचार में बारिश बनी बाधा, उम्मीदवारों की रैलियां और जनसंपर्क प्रभावित
                     
                        छपरा में रात्रि से लगातार बारिश जारी, जगह-जगह जलजमाव से जनजीवन प्रभावित
                     
                        पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह के हेलीकॉप्टर की खेत में करायी गयी इमरजेंसी लैंडिंग
                     
                        मां गंगा, अंबिका भवानी, बाबा हरिहरनाथ के पवित्र भूमि के हम प्रणाम करत बानी: नरेंद्र मोदी
                     
                        Bihar Elections: प्रथम चरण का चुनाव प्रचार अंतिम दौर में, आज पीएम मोदी और राहुल गांधी समेत कई नेताओं की जनसभाएं
                    
 
0Shares

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																


 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				