Chhapra: मानवता को शर्मसार करने वाला एक वाक्या सामने आया है. जिसमे किसी कलयुगी माता-पिता के द्वारा अपने नवजात बच्चे को सड़क पर फेंक दिया गया. आलम यह हुआ कि सड़क से गुजरते वाहनों ने उसे कुचल दिया और फिर कुत्ते उसे नोच नोच कर खाने लगे. यही नहीं आसपास के लोगों और रास्ते से गुजरने वाले किसी भी राहगीर की नजर इसपर नही पड़ी या फिर पड़ी भी तो नजरअंदाज कर दिया.
मामला शहर के छपरा क्लब के समीप पेट्रोल पंप के सामने का है. जहाँ सड़क पर एक बच्चे को फेंक दिया गया था. शनिवार की सुबह सूचना पर जब मीडियाकर्मी मौके पर पहुंचे तब जाकर स्थानीय लोगों की नींद टूटी और भगवान बाजार थाना को इसकी सूचना दी गयी. हालांकि खबर लिखे जाने तक थाना भी मौके पर नहीं पहुंची थी.
मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना ने लोगों के मानवीय संवेदना की एक बानगी प्रस्तुत की है. जहाँ देखकर भी अनदेखा कर लोग उस मासूम को बचाने या उसका हाल जानने के बजाय उसी हालत में छोड़कर संवेदना को ताक पर रख रहे है.
तस्वीर विचलित कर सकती है

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																



 
																			 
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				