धूमधाम से मनी नेताजी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती

धूमधाम से मनी नेताजी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती

Chhapra:  संगठन कार्यालय मंजर रिजवी भवन सलेमपुर छपरा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सबसे पहले नेताजी के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि करते हुए एआईएसएफ राज्य अध्यक्ष आमीन हमजा ने कहा कि नेताजी जैसा इस जहां में दूजा कहां। नेताजी उपाधि पाने वाले देश से एकमात्र नेता सुभाष चंद्र बोस थे। आमिर हमजा के साथ शिरकत करने वालों में अतिथि के रूप में ताइक्वांडो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सह बेगूसराय के उपाध्यक्ष कैसर रेहान, पटना के एआईएसएफ युवा जोश तौसीफ आलम, कार्यक्रम में शिरकत किए। उन सभी वक्ताओं ने कहा कि नेताजी के विचारों को आत्मसात करते हुए हम सभी युवाओं को अपने राष्ट्र को गढ़ने के प्रति दृढ़ संकल्पित होना पड़ेगा। जिला सचिव अमित नयन ने कहा कि अगर देश की अस्मिता, अखंडता, सौहार्दता को बचाना है, तो नेताजी की बनाए हुए पद चिन्हों, वसूलों पर हम सभी युवाओं को चलना पड़ेगा। तभी देश से नफरत की पौधशाला को खत्म किया जा सकता है।

जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार यादव ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती हम सभी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है। जिसे हमें आत्मसात करने की जरूरत है। जिला उपाध्यक्ष अभय कुमार चौबे ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा आज के समय में और भी प्रासंगिक है जब देश महंगाई बेरोजगारी सांप्रदायिक उन्माद अपने शिखर पर है।

एआईएसएफ सारण जिला परिषद की तरफ से राज्य अध्यक्ष आमीन हमजा समेत सभी अतिथियों को नेताजी की जीवनी पर आधारित एक पुस्तक भेंट की गई ।आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षक नेता सुरेंद्र सौरव, एआईएसएफ के राज्य सह सचिव राहुल कुमार यादव, जिला सचिव अमित नयन, जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार यादव दिलीप वर्मा, रोहन कुमार, रौनक कुमार, डॉ रंजीत यादव, अमन, सतकृत, वैभव आदि उपस्थित थे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें