विधानपरिषद चुनाव: पिंजरे में बंद होकर नही स्वछंद होकर वोटिंग के लिए कार्यकर्ता मतदाताओं को करें प्रेरित

विधानपरिषद चुनाव: पिंजरे में बंद होकर नही स्वछंद होकर वोटिंग के लिए कार्यकर्ता मतदाताओं को करें प्रेरित

विधानपरिषद चुनाव: पिंजरे में बंद होकर नही स्वछंद होकर वोटिंग के लिए कार्यकर्ता मतदाताओं को करें प्रेरित

Chhapra: बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन को लेकर बैठकों का दौर जारी है. गुरुवार को शहर के एक मैरेज हॉल में एनडीए की बैठक का आयोजन कर विधान परिषद चुनाव में सभी कार्यक्रताओं द्वारा एकजुट होकर एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य सौंपा गया.

बैठक में भाजपा प्रत्यशी धर्मेंद्र कुमार सिंह के पक्ष में महाराजगंज सांसद जनार्धन सिंह सिग्रीवाल, विधायक जनक सिंह, पूर्व विधायक धूमल सिंह, ज्ञानचंद मांझी, विनय सिंह, पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह, मुनेश्वर चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, बंसीधर तिवारी, वेदप्रकाश उपाध्याय, जदयू अध्यक्ष मुरारी सिंह, दिनेश सिंह, रिविलगंज प्रमुख राहुल राज सहित दर्जनों एनडीए नेताओं ने कार्यकर्ताओं को जागरूक करते हुए. पंचायत स्तर पर कमिटी निर्माण, मतदाताओं से संपर्क कर रणनीति तैयार करने के टिप्स दिए.

बैठक को संबोधित करते हुए सांसद श्री सिग्रीवाल ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है, इस चुनाव में एक बार फिर उनके सहयोग की जरूरत है. विधान परिषद चुनाव में जितने वोटर है उसके अनुपात में पंचायत स्तर तक एक वोटर पर चार चार सक्रिय कार्यकर्ता शामिल है. सबको एकजुट होकर मतदाताओं को जागरूक करके एनडीए प्रत्यशी धर्मेन्द्र कुमार सिंह को प्रथम वरीयता का मत देकर विजयी बनाने के लिए बतलाना होगा.

श्री सिग्रीवाल ने कहा कि देश अब जात, पात मजहब की राजनीति से ऊपर उठकर विकास की राह पर है. उन्होंने कार्यकर्ताओ को मूलमंत्र देते हुए कहा कि वह जाकर मतदाताओं से जरूर आग्रह के साथ कहें कि वह पिंजरे में बंद होकर नही स्वछंद होकर वोटिंग करें.

वही पूर्व विधायक विनय सिंह ने कहा कि आगामी 20 मार्च को सभी प्रखंड में एनडीए के नेताओं, कार्यकर्ताओं, मंडल, से लेकर बूथ कमिटी तक के कार्यकर्ताओं की बैठक होगी. एनडीए गठबंधन के सभी पार्टी के संयुक्त रूप से संचालन समिति का निर्माण किया जाएगा. जो प्रखंड में कैम्प करेगी और पंचायत स्तर के सभी जनप्रतिनिधियों को गठबंधन के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान के लिए प्रेरित करेंगे. उन्होंने कहा कि डेमो बैलेट से मतदान की प्रक्रिया से सभी मतदाताओं को अवगत कराया जाएगा. पार्टी की विचारधारा और नीति से मतदाताओं को अवगत कराने का कार्य कार्यकर्ता करें.

मंच का संचालन भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा एवं धन्यवाद ज्ञापन विनय सिंह ने किया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें