छपरा: छपरा नगर निगम चुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण जारी है. कुछ बूथों पर EVM में खराबी की सूचना मिली जिससे कुछ देर के लिए मतदान प्रभावित हुआ. हालांकि प्रशासन ने इसे तुरंत ठीक कर मतदान को सुचारू कराया.
सारण के जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद और पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने सभी बूथों का निरीक्षण किया. वार्ड 21 में बने आदर्श बूथ पर निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ने मतदान को शांतिपूर्ण बताया.
नगर निगम चुनाव को लेकर मतदान की प्रक्रिया प्रारम्भ होते ही सुबह से ही मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुँचने लगे थे.
सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यपाक प्रबंध किए गए है वही जिला प्रशासन के पदाधिकारी काफी चुस्त दिख रहे है.
146 मतदान केंद्रों पर 300 प्रत्यशियों के भाग्य का फैसला शाम 5 बजे ईवीएम में बंद हो जाएगा.