पर्व को लेकर एक हज़ार से अधिक जवान और पुलिस पदाधिकारी को किया जाएगा तैनात: एसपी

पर्व को लेकर एक हज़ार से अधिक जवान और पुलिस पदाधिकारी को किया जाएगा तैनात: एसपी

Chhapra: बकरीद वश्रावणी मेला को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से विशेष सतर्कता बढ़ती जा रही है। एसपी संतोष कुमार ने बताया कि विधि व्यवस्था को लेकर 1000 से अधिक पुलिस कर्मी तथा 500 से अधिक पुलिस पदाधिकारी को बकरीद को देखते हुए तैनात किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्षों को विशेष रूप से निर्देश दिया गया है कि वह अपने-अपने थाना क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग को तेज करेंगे और संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रखेंगे। अति संवेदनशील स्थान पर पुलिस पदाधिकारी, जवान और मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। एसपी ने बताया कि इसका खुद हुए मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

जिले के सभी थाना अध्यक्षों के साथ ले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे और सभी थानाध्यक्षों को विशेष रूप से निर्देश दिया जा रहा था कि वे अपने अपने क्षेत्र में अभी से ही विशेष रूप से चौकस रहे। अगर कहीं से भी कोई सूचना मिलती है तो तत्काल अपने एसडीपीओ और सर्किल इंस्पेक्टर तथा उन्हें इसकी सूचना दें ताकि समय रहते ताकि समय रहते हैं उन पर कार्रवाई किया जा सके। बैठक में सदर एसडीपीओ मुनेश्वर प्रसाद सिंह, भगवान बाजार थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर रंजीत कुमार ओएसडी अरुण कुमार अकेला, इंस्पेक्टर राजेश कुमार, जनता बाजार थाना अध्यक्ष संतोष कुमार, तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी मीटिंग में मौजूद थे। करीब दो घंटे तक बकरीद को लेकर बैठक आयोजित की गई। उधर टाउन थाने में भी प्रभारी थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार के अध्यक्ष शांति समिति की बैठक संपन्न हुई।

0Shares
Prev 1 of 242 Next
Prev 1 of 242 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें