- मशरक बाज़ार के मोबाइल दूकान से चोरी मोबाइल बरामद
- 2 चोर गिरफ्तार, 32 मोबाइल फोन बरामद
- मशरक थाना पुलिस और तकनीकी सेल को मिली सफलता
Chhapra: मशरक थाना क्षेत्र में विगत दिनों एक मोबाइल दुकान में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने उद्भेदन किया है. पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार करते हुए चोरी किये गए 32 मोबाइल फोन को भी बरामद कर लिया है.
पुलिस कप्तान हरकिशोर राय ने बताया कि मशरक थाना क्षेत्र के अंश कम्युनिकेशन मोबाइल दूकान से गत 3 मई को अज्ञात चोरों ने मोबाइल चुरा लिया था. पुलिस ने मशरक थाना और तकनीकी सेल के सहयोग से दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार राहुल कुमार मशरक थानाक्षेत्र के मशरक तख्त का रहने वाला है, जबकि उनकी निशानदेही पर गोपालगंज जिला के बरौली थाना क्षेत्र के प्यारेपुर निवासी कृष्णा प्रसाद को भी गिरफ्तार किया गया है. कृष्णा प्रसाद के घर से चोरी के 32 मोबाइल बरामद किए गए.
इस कांड के उद्भेदन में मशरक थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान, पुसअनि ठाकुर राजेश्वर सिंह एवं सशस्त्र बल शामिल थे.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																




 
                         
                         
                         
																			 
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				