शहर में यातायात व्यवस्था के लिए लगा ट्रैफिक बोर्ड, SP ने फीता काटकर समाज को किया समर्पित

शहर में यातायात व्यवस्था के लिए लगा ट्रैफिक बोर्ड, SP ने फीता काटकर समाज को किया समर्पित

 

  • कई विभिन्न समाज सेवी संस्था ने शहर को समर्पित किया ट्रैफिक बोर्ड
  • पत्रकारों की संस्था ने भी दिया बोर्ड
  • शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगाये जायेंगे बोर्ड

Chhapra: सारण एसपी हर किशोर राय ने सोमवार को नगर थाना में शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर लगने वाले यातायात नियम और जानकारी बोर्ड का उद्घाटन किया. जिले की समाज सेवी संस्था लायंस क्लब, ब्रजकिशोर किंडर गार्टन स्कूल, छपरा सेंट्रल स्कूल और नेशनल यूनियन ऑफ जॉर्नलिस्ट, सारण इकाई ने सारण पुलिस को कई बोर्ड सौंपे है.

इस अवसर पर एसपी हर किशोर राय ने बताया कि इस बोर्ड के लग जाने से आम लोगो व शहर में प्रवेश करने वाले गाड़ियों को सहूलियत होगी. उन्हें सही सूचना मिल सकेगी और वे सही मार्ग से अपनी वाहन ले जा सकेंगे.

फिलहाल SBI द्वारा 10 ट्रॉली, BKKG और CCS द्वारा 3-3 ट्राली और लायंस क्लब द्वारा वन वे और नो एंट्री का 4-4 बोर्ड दिया गया है.

बताते चलें कि सारण के एसपी हर किशोर राय ने जिले की कमान संभाली तब से शहर में जाम से निपटने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय ले चुके है. कई में सफलता भी मिली है.

उसी क्रम में विगत दिनों एसपी ने समाज सेवी संस्था, लायंस क्लब, ब्रजकिशोर किंडर गार्टन, छपरा सेंट्रल स्कूल, एसबीआई और पत्रकारों से जुड़ी संस्था के साथ बैठक किया. जिसमे शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर लंबी वार्ता चली. उसी में निर्णय लिया गया कि शहर को सुन्दर बनाने के लिए और जगह-जगह यातायात नियम का निर्देश बोर्ड विभिन्न चौक चौराहों पर लगाये जायेंगे.

इस अवसर पर नगर थाना प्रभारी, यातायात प्रभारी, ब्रजकिशोर स्कूल की प्राचार्य डॉ उषा सिन्हा, CCS के प्राचार्य संतोष कुमार, लायंस क्लब के अध्यक्ष प्रह्लाद सोनी सहित क्लब के सदस्य, स्कूल के शिक्षक, SBI बैंक के पदाधिकारी के साथ-साथ कई पुलिस कर्मी उपस्थित थे.

0Shares
Prev 1 of 209 Next
Prev 1 of 209 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें