Chhapra: एक राष्ट्र एक दिन 1 मिलियन डायबिटीज जांच,रोटरी इंटरनेशनल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के तहत रोटरी क्लब सारण ने आज शहर के हृदय स्थल थाना चौक पर मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जिसमें आज सुबह शहर के गणमान्य व्यक्तियों सहित सुबह में टहलने वाले लोगों की शुगर,ब्लड प्रेशर,हाइट एवं वजन इत्यादि की निशुल्क जांच की गई। आज सुबह से ही क्लब के सारे सदस्य एवं रोटरैक्ट क्लब के सदस्य स्थानीय थाना चौक पर उपस्थित होकर सभी व्यक्तियों के निशुल्क जांच में अपनी सेवा प्रदान किए।ज्ञात हो कि रोटरी इंटरनेशनल के द्वारा world heart day के अवसर पर पूरे विश्व में एक साथ सभी जगह सभी क्लबों के द्वारा इस तरह की जांच की कार्यक्रम आयोजित की गई थी।


