एकदिवसीय अखिल भारतीय हड़ताल पर रहे Medical and Sales Representatives

एकदिवसीय अखिल भारतीय हड़ताल पर रहे Medical and Sales Representatives

Chhapra: फेडरेशन आफ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिवस एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (FMRAI) के आह्वान पर अपनी लंबित मांगों को लेकर मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के एकदिवसीय अखिल भारतीय हड़ताल के तहत बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिवस यूनियन(BSSRU) छपरा यूनिट के सदस्यों सेल्स प्रमोशन कार्य संपूर्ण बंद रहा।

इस हड़ताल में छपरा यूनिट के 500 से अधिक साथी शामिल हुए। छपरा यूनिट के सदस्यों ने एक रैली का आयोजन किया जो शहर के विभिन्न मार्गों से गुज़रता हुआ श्री नंदन पथ ( दवा मंडी) में सभा में तब्दील हुआ। 

BSSRU के सभी सदस्यों ने एक दिवसीय धरना का आयोजन करते हुए बताया कि उनका आंदोलन भारत सरकार की मजदूर एवं जन विरोधी नीतियों के खिलाफ है। केंद्र एवं राज्य सरकार अपने कानूनी अधिकारों एवं दवा एवं चिकित्सा उपकरणों के मूल्य में कमी तथा उसकी सहज उपलब्धता के लिए BSSRU के सदस्यों सहित कार्य संबंधी मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव हड़ताल पर रहे। 

इस दौरान रमन कुमार सिंह, राकेश कुमार, जयप्रकाश मिश्रा, अजय कुमार, बृजमोहन तिवारी, सचिन जादौन प्रवीण कुमार, लव कुमार, देवशरण त्रिपाठी, अभय प्रताप, रोहित कुमार, नित्यानंद तिवारी, रविन्द्र कुमार सिंह, मृत्युंजय कुमार ओझा, CITU जिलासचिव, सुशील कुमार, अभिषेक कुमार, विश्वनाथ बनर्जी, अक्षय राज, राहुल कुमार, विजय कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष सुभाष मित्र, प्रवीण कुमार तथा अन्य शामिल हुए।

केंद्र सरकार से मांगे
1 मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव के लिए लागू सेल्स प्रमोशन इंपली एक्ट (कंडीशन ऑफ़ सर्विसेज) 1976 को बरकरार रखते हुए उन्हें लागू किया जाए। 4 श्रम संहिता को खत्म किया जाए। 
2 सेल्स प्रमोशन इंप्लाइज के काम को वैधानिक नियमावली लागू हो।
3 दवा एवं स्वास्थ्य उपकरणों का दाम कम करो एवं GST समाप्त हो।
4 मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव को सरकारी अस्पतालों में काम करने का कानूनी अधिकार की रक्षा हो।
5 डाटा प्राइवेसी की रक्षा हो।

मालिकों से मांगे-
1 सेल्स प्रमोशन इंप्लाइज का सेल्स के आधार पर उत्पीड़न एवं छटनी बंद हो।
2 ट्रैकिंग एवं निगरानी के जरिए निजता के अधिकार का हनन बंद हो।
3 कार्य क्षेत्र में प्रवेश एवं काम का कानूनी अधिकार को बहाल हो।

राज्य सरकार से मांग:-
1 मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव का न्यूनतम मजदूरी 26910 रुपया लागू हो।
2 सेल्स प्रमोशन एम्पलाईज के लिए 8 घंटे का काम समय सीमा निर्धारित हो।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें