छपरा: विकास कार्यों को लेकर छपरा नगर निगम कार्यालय में सोमवार को सशक्त स्थाई समिति की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान शहर की सड़कों और वार्डों में साफ-सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए ज़ोर देने पर चर्चा हुई. इस मौके पर मेयर प्रिया सिंह ने शहर में सफाई करने वाले एनजीओ की जमकर क्लास लगायी. उन्होंने एनजीओ को शख्त निर्देश देते शहर में सफाई व्यवस्था जल्द से जल्द दुरुस्त करने के लिए कहा. प्रिया सिंह ने एनजीओ को फटकार लगाते हुए पूछा कि लोगों की शिकायत आने के बाद भी एनजीओ द्वारा लापरवाही क्यों होती है. शहर में ठीक से सफाई हो अगर लोगों की शिकायतें मिली तोअब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
लाभुकों के खाते में जल्द भेजा जाएगा शौचालय और आवास योजना की राशि
इस बैठक में नगर निगम द्वारा आवास योजना, शौचालय योजना तथा कई अहम योजनाओं के लिए लाभुकों को राशि जल्द से जल्द भुगतान करने के लिए निर्णय लिया गया. इसके अलावें नगर निगम ने जेम पोर्टल से मोबाइल शौचालय खरीददारी के लिए अपने कर्मियों को ट्रेनिंग के लिए भी भेजा.
स्टैंडिंग कमिटी की बैठक के दौरान शहर में अब हर रोज फागिंग करने का निर्णय लिया गया. इससे मच्छरों का आतंक कम किया जा सकेगा, साथ ही लोगों को बीमारियों से भी बचाया जा सकेगा. इसके नगर निगम में उपलब्ध सभी खराब और बन्द पड़े फोगिंग मशीनों को ठीक किया जा चुका है. ये मशीनें शहर में रोज फॉगिंग करते नजर आएंगी. साथ ही साथ निगम के इस बैठक में निविदा कार्य व अन्य विकास कार्यों पर युध्द स्तर पर तेज़ी लाने का निर्णय किया गया.
स्थाई समिति की इस बैठक में मेयर प्रिया सिंह के साथ डिप्टी मेयर अमितांजली सोनी, वार्ड पार्षद उदय कुमार सिंह, सिटी मैनेजर, नरगिस बानो आदि उपस्थित थे.





