‘अचीवर्स’ अवार्ड के लिए छपरा से रचना, रंजीत और आलोक हुए चयनित

‘अचीवर्स’ अवार्ड के लिए छपरा से रचना, रंजीत और आलोक हुए चयनित

छपरा: छपरा की रचना, रंजीत और आलोक को द अचीवर्स सम्मान के लिए चुना गया है. आलोक कुमार गुप्ता राजेंद्र काॅलेज राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक हैं वहीं रचना पर्वत एवं रंजीत कुमार युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के सदस्य है.

इन सभी को समाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु दी अचीवर्स अवॉर्ड के लिए चयन किया गया है. जो अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवक दिवस के अवसर पर 5 दिसंबर को पटना में ‘दी अचीवर्स गैलरी राष्ट्रीय कांफ्रेंस में सम्मानित किया जाएगा. इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत में विभिन्न सामाजिक समस्याओं पर सामाजिक कार्य करने वाले संस्थाओं और स्वयंसेवकों को सम्मानित करना है ताकि समाज में उनकी पहचान बने और युवाओं को प्रोत्साहन मिले. इस कार्यक्रम का आयोजन ‘एक लम्हा जिंदगी के नाम’ संस्थान के सहयोग से किया जा रहा है. 

आलोक, छपरा में विभिन्न क्षेत्रों में फैले कुरूतियों के प्रति लोगों को जागरुक करना जैसे कार्यक्रमों में हमेशा आगे रहते हैं. ज्ञात हो कि रचना पर्वत ने फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया से जुड़कर अबतक 16 बार रक्तदान कर चुकी है. रचना एक वेट लिफ्टर, प्लेयर, योग प्रशिक्षक के साथ साथ जिम ट्रेनर भी हैं. उन्हें महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु अचीवर्स अवॉर्ड के लिए चयन किया गया है.

वही रंजीत कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु अचीवर्स अवॉर्ड के लिए चयन किया गया है. रंजीत अपने गांव लोहारी में शिक्षा से वंचित गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान कराते हैं. साथ ही साथ समय समय पर वृक्षारोपण स्वच्छता अभियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ अन्य सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम चलाते हैं. 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें