बाघ एक्सप्रेस से जांच के दौरान 23 हजार रूपये मूल्य की शराब जब्त, दो हिरासत में

बाघ एक्सप्रेस से जांच के दौरान 23 हजार रूपये मूल्य की शराब जब्त, दो हिरासत में

बाघ एक्सप्रेस से जांच के दौरान 23 हजार रूपये मूल्य की शराब जब्त, दो हिरासत में

Chhapra: रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जा रहा है.

इसी क्रम में 17 जनवरी को आपरेशन सतर्क के अंतर्गत रेलवे सुरक्षा बल छपरा तथा राजकीय रेल पुलिस छपरा द्वारा संयुक्त चेकिंग के दौरान 23270 रु/- मूल्य की शराब बरामद की गयी.

गाड़ी संख्या 13020 बाघ एक्सप्रेस के रेलवे स्टेशन छपरा जंक्शन प्लेटफार्म संख्या 03 पर आगमन के पश्चात रेलवे सुरक्षा बल छपरा तथा राजकीय रेल पुलिस छपरा द्वारा संयुक्त निगरानी व चेकिंग के दौरान कोच संख्या D-1 मे शौचालय के पास दो शराब तस्कर शिवम कुमार S/0 स्व. बैजनाथ सिंह निवासी ग्राम मजलिसपुर वार्ड-8 थाना- महनार जिला- वैशाली (बिहार) उम्र-25 वर्ष तथा तेजस्वी शिवम राज S/0 संजय सिंह निवासी ग्राम मजलिसपुर वार्ड-8 थाना- महनार जिला- वैशाली (बिहार) उम्र-21 वर्ष को दो पिट्ठू बैगो के साथ पकड़ा गया.

जिनके बैगों से क्रमशः(1) Haywards 5000 Beer Cane 46 अदद, प्रत्येक 500 ML, प्रत्येक कीमत 110 रुपए (2) Mcdowells No.1 Whisky Cane 19 अदद, प्रत्येक 180 ML, प्रत्येक कीमत 150 रुपए (3) 8 PM Spacial Whisky टेट्रा पैक 39 अदद , प्रत्येक 180 ML, प्रत्येक कीमत 120 रुपए (4) Officer’s Choice Whisky टेट्रा पैक 76 अदद , प्रत्येक 180 ML प्रत्येक कीमत 120 रुपए (5) Mcdowells No.1 Celebration xxx Rum 3 अदद बोतले, प्रत्येक 750 ML, प्रत्येक कीमत 520रुपए, कुल कीमत =23270 रुपये को, (बिहार राज्य मे पूर्ण शराब बंदी कानून लागू होने पर) गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु राजकीय रेल पुलिस/छपरा को सुपुर्द किया गया.

इस मामले में जीआरपी थाने में अपराध संख्या -12/ 23U/S 30 (A) बिहार मद्य निषेध उत्पाद संशोधित अधि. S/V शिवम कुमार आदि दिनाँक 17.01.23 पंजीकृत किया गया.

इसी क्रम में 16 जनवरी, 2023 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, छपरा द्वारा गाड़ी संख्या 13121 से यात्री का छूटा एक बैग बरामद किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर बैग को उसे सुपुर्द किया गया. 14 जनवरी, 2023 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, छपरा द्वारा गाड़ी संख्या 15231 से यात्री का छूटा 01 मोबाइल बरामद कर यात्री के उपस्थित होने पर मोबाइल को उसे सुपुर्द किया गया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें