शहर में मनाया गया कबीर जयंती समारोह

शहर में मनाया गया कबीर जयंती समारोह

Chhapra:अखिल भारतीय साहित्य परिषद एवं राम जयपाल महाविद्यालय छपरा के संयुक्त तत्वाधान में कबीर जयंती समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विचार गोष्ठी एवं काव्य पाठ का भी आयोजन किया गया.

उक्त कार्यक्रम में सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. हरेन्द्र सिंह, रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी अतिदेवानंद जी, राम जयपाल महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सिद्धार्थ शंकर राष्ट्रीय, स्वयंसेवक संघ के विभाग सर संघ संचालक विजय कुमार व राम दयाल शर्मा ने कबीर के जीवनवृतांत व उनकी रचनाओं से सीखने की बात कही साथ ही अपने बहुमूल्य विचार रखे.

द्वितीय सत्र में रामदयाल शर्मा के अध्यक्षता में काव्य गोष्ठी का आयोजन हुआ. जिसमें प्रोफेसर बाल्मीकि मोहित, उमाशंकर साहु, अमरेंद्र सिंह बुलेट, डॉ. रविंद्र शाहाबादी, दक्ष निरंजन शंभू ने अपने मुक्तक, कविता, गीत व गजल से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया.

सारण जिला साहित्य समिति का हुआ गठन 

इस अवसर पर अखिल भारतीय साहित्य परिषद के द्वारा सारण जिला साहित्य समिति का भी गठन किया गया. जिसमे सर्वसम्मति से रामदयाल शर्मा को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष कश्मीरा सिंह व डॉ. प्रो. राजू प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष ज्योतिष पाण्डेय, महामंत्री उमाशंकर साहू, संगठन मंत्री शंकर शरण शिशिर सह मंत्री के पद पर मोहित व रंजीत भोजपुरिया, कोषाध्यक्ष के पद पर अमरेन्द्र सिंह बुलेट वही समिति के संरक्षक मंडल में विजय कुमार सिंह, दक्ष निरंजन शंभू, विश्वनाथ शर्मा, शंभू कमलाकर मिश्र, विमलेन्दु पांडे को चुना गया.

उक्त कार्यक्रम में डॉ. प्रोफेसर लालू यादव, अभिषेक शर्मा, सुबोध शर्मा, निभा कुमारी, राहुल गुप्ता, दीपक कुमार, रेणू कुमारी एवं महाविद्यालय के सभी शिक्षक कर्मचारी एवं सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें