Chhapra: अपने गौरवशाली शैक्षणिक इतिहास के लिए मशहूर छपरा का राजेंद्र महाविद्यालय इन दिनों अपनी दुर्दशा के आंसू रो रहा है. जयप्रकाश विश्वविद्यालय का प्रीमियर संस्थान राजेन्द्र महाविद्यालय विगत तीन माह से जलजमाव से बेहाल है. मुख्य परिसर में विगत 3 महीनों से जलजमाव की स्थिति बनी हुई है.
महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को कॉलेज में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वही लगातार जलजमाव से पानी सड़ चुका है जिसके बदबू के कारण तमाम तरह की बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है.
महाविद्यालय की नारकीय स्थिति की जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो फारूक अली को जानकारी मिलने के बाद कुलपति एक्शन में आये और उन्होंने स्वयं ही राजेन्द्र कॉलेज पहुंचकर जायजा लिया और प्राचार्य को निर्देश दिया. कुलपति ने इस समस्या के जल्द निराकरण का आश्वासन दिया.