छात्र, शिक्षक और कर्मचारियों के हित में होगी सकारात्मक पहल, जेपीयू का सर्वांगीण विकास सर्वोच्च प्राथमिकता: कुलसचिव डॉ आरपी बबलू

छात्र, शिक्षक और कर्मचारियों के हित में होगी सकारात्मक पहल, जेपीयू का सर्वांगीण विकास सर्वोच्च प्राथमिकता: कुलसचिव डॉ आरपी बबलू

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के 26वें कुलसचिव के रूप में डॉ रवि प्रकाश बबलू ने सोमवार को कार्यभार संभाल लिया.

कार्यभार संभालने के बाद छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में उन्होंने कहा कि पहली और सर्वोच्च प्राथमिकता विश्वविद्यालय का सर्वांगीण विकास के लिए तत्पर रहते हुए छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के हित में सभी विधि सम्मत कार्यों को पूरी निष्ठा के साथ करने का प्रयास करूंगा.

Read Also: डॉ आरपी बबलू बने जेपीयू के कुलसचिव

उन्होंने कहा कि मेरे पिछले कार्यकाल में लोकनायक जयप्रकाश नारायण के विचारों को लोगों तक पहुंचाने के लिए उनके नाम पर अध्ययन केंद्र का उद्धाटन हुआ था, जिसका कार्य विगत दिनों रुका हुआ है उसे आगे बढ़ाया जाएगा.

कुलसचिव ने कहा कि छात्रों के हित में बिहार विश्वविद्यालय अधिनियम के प्रावधानों और कुलाधिपति के निर्देशों के अनुसार नए महाविद्यालयों को खोलने की अनुमति देने का भी सकारात्मक प्रयास प्राथमिकता होगी ताकि छात्रों को नामांकन में सीटों की कमी की परेशानी ना आये.

बता दें कि डॉ आरपी बबलू एचआर कॉलेज मैरवा के दर्शनशास्त्र विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर है. वे तीसरी बार जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलसचिव बनाये गए है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें