कागज और फाइलों में नहीं चलेगा आईटीआई: धर्मेंद्र प्रधान

कागज और फाइलों में नहीं चलेगा आईटीआई: धर्मेंद्र प्रधान

Chhapra (Santosh kumar Banty): केंद्रीय पेट्रोलियम सह कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग के मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि बिहार के विकास के बिना समृद्ध भारत का निर्माण संभव नहीं है.

बिहार के विकास को लेकर केंद्र एवं राज्य सरकार साथ मिलकर युवाओं को रोजगार से स्वरोजगार विकास कर रही है.

श्री प्रधान स्थानीय राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय रोजगार मेला सह कौशल प्रदर्शनी के समापन समारोह में शिरकत करने छपरा पहुंचे थे.

इस दौरान अपने संबोधन में श्री प्रधान ने कहा कि दोनों सरकारों के सामंजस्य से युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार, आत्म रोजगार एवं स्वावलंबी बनाने का कार्य किया जा रहा है.

भारत में प्रतिवर्ष एक करोड़ युवाओं को प्रशिक्षण की जरूरत है जिसके लिए विभाग प्रयासरत है. यह बात अलग है कि शैक्षणिक व्यवस्था में प्रशिक्षण नहीं है जिसके लिए भी सरकार प्रयासरत है.

रूडी के कारण ही सभी प्रशिक्षण संस्थान एक छत के नीचे

श्री प्रधान ने पूर्व मंत्री सह स्थानीय सांसद के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व के कारण ही ढाई वर्षों में सभी प्रशिक्षण आज एक छत के नीचे हैं.

इसे भी पढ़े: शहरों का प्यार छोड़िये, गांव में लौट आइये: रूडी

14 करोड़ से होगा मढ़ौरा में आईटीआई का निर्माण

मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सारण के मढ़ौरा में ITI की चर्चा करते हुए कहा कि मढ़ौरा में 14 करोड रुपए की लागत से नए ITI का निर्माण किया जाएगा. राज्य और केंद्र सरकार के सहयोग से इंटरनेट ऑफ द थिंक के आधार पर आई टी आई की स्थापना होगी.

कागज और फाइलों में नहीं चलेगा आईटीआई

श्री प्रधान ने राज्य में संचालित ITI में गुणवत्तापूर्ण शिक्षण देने का आह्वान ITI संचालकों से किया. साथ ही इसकी जिम्मेदारी राज्य सरकार को सौंपते हुए कहा कि वह इस पर निगरानी रखें.

इसे भी पढ़िए: कुशल युवा प्रोग्राम के युवाओं को मिलेगा टेबलेट: सुशील मोदी

श्री प्रधान ने स्पष्ट रुप से कहा कि ITI खुले लेकिन उनमें न्यूनतम मानक उपलब्ध हो. अच्छे शिक्षक, अच्छे संसाधन से युवाओ को बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा जिससे वह आत्मनिर्भर बनेंगे. किसी भी सूरत में ITI अब कागज और फाइलों में नहीं चलेगा.

देश की आबादी में 65 करोड़ आबादी 35 साल से नीचे के लोगों की है. जिनके लिए 3 माह, छह माह और 1 वर्ष का प्रशिक्षण देकर हुनरमंद बनाया जा सके.

दो करोड़ लोगों को मिला 4 लाख का लोन

श्री प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री की मुद्रा योजना के तहत अब तक दो करोड़ लोगों को चार लाख का लोन दिया गया है. वहीं स्टैंड अप योजना के तहत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति महिलाओं को रोजगार के लिए 10 लाख से एक करोड़ तक का लोन दिया जा रहा है. जिससे कि देश में नौकरी लेने की नहीं बल्कि स्वरोजगार स्थापित कर रोजगार देने की स्थिति बनेगी.

उन्होंने कहा कि प्रमंडल से लेकर जिला स्तर पर रोजगार मेले का आयोजन समय समय पर किया जाएगा.

इसे भी पढ़िए: मढ़ौरा के पुनर्स्थापना को लेकर सरकार करे पहल: सिग्रीवाल

छपरा में खुलेगा पासपोर्ट केंद्र

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि सारण के लोगों को पासपोर्ट बनाने के लिए पटना का चक्कर नहीं लगाना होगा. उन्होंने अपनी जापान यात्रा के अनुभव को साझा करते हुए कहा कि जापान में हर क्षेत्र में हुनरमंद की कमी है.बिहार के लोग विश्व के सभी देशों में अपनी श्रमिक क्षमता का प्रदर्शन कर रहे हैं. स्किल इंडिया द्वारा युवाओं को हुनरमंद बनाया जा रहा है. उन्हें यही जापानी भाषा भी सिखाई जाएगी और यही सारण में पासपोर्ट बनाया जाएगा. जिससे वह दूर देशों में जाकर भी रोजगार हासिल कर सके. यह जिम्मेदारी सरकार की बनती है और सरकार इस कार्य को कर रही है.

उज्ज्वला योजना के बाद सारण के 4 लाख घरो में एलपीजी

पेट्रोलियम पदार्थों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में पूर्व के वर्षों में 100 में से 25 घरों में LPG उपलब्धता थी. प्रदेश के 51 लाख घरों में गैस चूल्हा पर खाना बनता था. सारण में इसकी संख्या ढाई लाख थी लेकिन प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत वर्तमान समय में सारण के चार लाख घरों में एलपीजी पर खाना बनाया जा रहा है. प्रदेश में 1098 गैस वितरकों की संख्या बढ़ाकर 2000 से अधिक करने की तैयारी चल रही है.

श्री प्रधान ने जनमानस से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने एवं स्वयं को हुनरमंद बनाकर रोजगार हासिल करने का आह्वान किया.

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, श्रम मंत्री विजय कुमार सिन्हा,स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी, महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता, अमनौर विधायक शत्रुधन तिवारी उर्फ चोकर बाबा, कृष्णा कुमार उर्फ मंटू सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ़ आलम राजू, जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण, दीपक सिंह प्रधान सचिव, श्रम संसाधन विभाग, सच्चिदानंद राय, जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद, एसपी हर किशोर राय उपस्थित थे.

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें