जिले के 70 केंद्रों पर बुधवार से इंटर की परीक्षा, बिना जूता मोजा के परीक्षार्थियों का प्रवेश, सीसीटीवी से होगी निगरानी

जिले के 70 केंद्रों पर बुधवार से इंटर की परीक्षा, बिना जूता मोजा के परीक्षार्थियों का प्रवेश, सीसीटीवी से होगी निगरानी

Chhapra: जिले के 70 परीक्षा केंद्रों पर बुधवार से इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2023 का आयोजन किया जायेगा. कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है.

इंटर परीक्षा दिनांक 01 फरवरी से 11 फरवरी 2023 की बीच आयोजित की जाएगी. शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन को लेकर सदर अनुमंडल क्षेत्र में 55, सोनपुर अनुमंडल क्षेत्र के 06 एवं मढ़ौरा अनुमंडल क्षेत्र के 09 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा.

इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 2023 को कदाचारमुक्त, निष्पक्ष, स्वच्छ संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु आयोग के निर्धारित मानक के अनुरूप प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 1-4 सशस्त्र पुलिस बल / महिला पुलिस बल, स्टैटिक दण्डाधिकारी, गश्ती दण्डाधिकारी एवं जोनल दण्डाधिकारी-सह-उड़नदस्ता दण्डाधिकारी / सुपर जोनल दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल परीक्षा प्रारंभ होने से 2 घंटा पूर्व अपनी प्रतिनियुक्ति स्थल ग्रहण कर लेंगे एवं परीक्षा के समाप्ति के बाद भी केन्द्र पर उपस्थित रहकर विधि-व्यवस्था संधारित करेंगे.

परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में जूता-मोजा पहन कर प्रवेश नहीं करेंगे. परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर ही केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की सहायता से परीक्षार्थियों की शारीरिक जाँचोपरांत, उनके प्रवेश पत्र को देख कर परीक्षा कक्ष में प्रवेश करेने देंगे.

कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु परीक्षा केन्द्र के बाहर एवं अन्य आवश्यक स्थलों पर सी. सी. टी. वी. लगाया जाएगा. इसके साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों की विडियोग्रॉफी कराने का निदेश दिया गया. कदाचार के आरोप में गिरफ्तार किये गये अभिभावकों, परीक्षार्थियों एवं वीक्षकों के विरुद्ध बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी.

परीक्षा केन्द्रों के 500 गज की परिधि में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अन्तर्गत निषेधाज्ञा लागू रहेगी. इस परीक्षा के लिए सदर अनुमंडल कार्यालय परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है जिसका दूरभाष संख्या-06152-242444 है.

यह नियंत्रण कक्ष परीक्षा के दौरान प्रतिदिन प्रातः 07:00 बजे से संध्या 05:30 बजे तक कार्यरत रहेगा. नियंत्रण कक्ष के प्रभार में शकुन्तला कुमारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी, बिहार स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड योजना, सारण मोबाईल नम्बर- 9798167843 रहेंगी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें