शिशु पार्क में टहल रहे लोगों के लिए रोटरी क्लब ऑफ छपरा ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

शिशु पार्क में टहल रहे लोगों के लिए रोटरी क्लब ऑफ छपरा ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

Chhapra: रोटरी क्लब ऑफ छपरा द्वारा शिशु पार्क में टहलने आय लोगों के रक्त चाप तथा रक्त में शर्करा की जांच कराई गई. मंगलवार की सुबह पार्क में टहल रहे लोगों के लिए यह जांच शिविर लगाए गयी थी. इस दौरान लगभग 100 लोगों के रक्तचाप व रक्त में शर्करा की जांच कराई गई.


इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष डाॅ दीप्ति सहाय ने कहा कि आज कल के जीवन शैली में इन दोनों का असमान्य होना बहुत आम बात हो गई है. समय के अभाव में लोग जांच नहीं करा पाते हैं. उन्होंने बताया कि इस तरह के शिविर का आयोजन रोटरी क्लब छपरा द्वारा समय समय पर कराया जायेगा
क्लब के सचिव रोटेरियन पुनीतेश्वर ने बताया कि इस शिविर में लगभग 100 लोगों की जांच की गई. रोटरी मंडल 3250 के पूर्व मंडलाध्यक्ष डॉ राकेश प्रसाद ने लोगों के रक्त में शर्करा की बढ़ती प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त की तथा लोगों को नियमित भ्रमण ,व्यायाम तथा योग करने की सलाह दी.
शिविर में डॉ सुनील तथा डॉ रश्मि मिश्रा ने जांच के पश्चात निरोग रहने के लिए आवश्यक सलाह भी दिया.इस शिविर के आयोजन में पूर्व अध्यक्ष सुशील शर्मा, पूर्व अध्यक्ष डॉ सुरेश सिंह, पूर्व अध्यक्ष डॉ शहजाद आलम, पूर्व अध्यक्ष डॉ सरोज वर्मा ने काफी योगदान दिया. 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें