रोटरी और रोट्रेक्ट सारण सिटी ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, सांसद ने किया उद्घाटन

रोटरी और रोट्रेक्ट सारण सिटी ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, सांसद ने किया उद्घाटन

Chhapra: रोटरी सारण एवं रोट्रेक्ट सारण सिटी के संयुक्त तत्वावधान में के पी एस मार्केट कोपा में नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल तथा रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया.

महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए रोटरी सारण तथा रोट्रेक्ट सारण सिटी की सराहना की और कहा कि मानव सेवा हीं सबसे बड़ी सेवा हैं जो इस क्लब के सदस्य कर रहें हैं, इस शिविर में लाखों रुपयों का दवा वितरण हुआ जो सराहनीय हैं. शिविर में सेवा दे रहें सभी डाॅक्टर को साधुवाद दिया जो इस भीषण गर्मी में भी अपनी सेवा प्रदान कर रहें हैं.

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा दान्त की जांच नियमित रूप से आवश्यक है, क्योंकि नियमित जांच नहीं कराने से मुँह का केन्सर होना लाजमी है. यदि आपका मुँह कम खुल रहा है या मुँह में छाले पड़े हुए बीस दिन से ज्यादा हो गया हो या मुँह में जलन की शिकायत हो या मुँह के अन्दर में सफेद या लाल परत बन जाता है तो तुरन्त दाँत के डाॅक्टर से सलाह लेना चाहिए इस तरह की बीमारी बीड़ी, तम्बाकू, सिगरेट, गुटका, कसैली आदि के सेवन से शीघ्रता से फैलती है इस तरह के नसीले पदार्थो का बहिष्कार करके ही स्वस्थ रहा जा सकता है.

डाॅक्टर ब्रजेश कुमार ने बताया नवजात शिशु को कम से कम छः माह तक माँ दुध पीलाना आवश्यक हैं, यदि संभव हो तो दो साल तक माँ का दुध पीलाना चाहिए, इससे बच्चें निरोग रहेंगे, बच्चों के लिए सम्पुर्ण टीका करण अति आवश्यक हैं, रोटा वायरस और पी सी वी और जे ई वैक्सीन बच्चों को टीका लगवाना अति आवश्यक हैं, जो गम्भीर बीमारियों को रोकने में सक्षम हैं.

नेत्र रोग विशेषज्ञ अर्चना सिंह ने बताया सबसे ज्यादा मरीज दृष्टिदोष के पाए गए हैं, उन्हें सलाह है हमेशा हरी सब्जियों का सेवन करें तथा हरी घास पर खाली पैर चलें, आँखों की नियमित जाँच अति आवश्यक हैं, गर्मी के मौसम में धुप का चश्मा लगा कर हीं घर से बाहर निकलें.

डाॅक्टर रवि कुमार गुप्ता ने जाँचोपरान्त बताया गर्भवती महिलाओं को जिन्जाभाडिस, पायोजिनिक, ग्रेनुलोमा और गस्टेस्नल डायबिटिस का खतरा ज्यादा होता है. जिसका समय-समय पर जाँच कराते रहना चाहिए।दाँत की जड़ो के ऊपरी भाग में होने वाला संक्रमण एक सामान्य बात है, जिसको अनदेखा करने पर ह्रदय रोग का खतरा बढ़ जाता है.

डॉक्टर रवि रंजन ने जाँन्चोपरान्त बताया मधुमेह और मुख का रोग एक-दुसरे से जुड़े हुए है. दाँत का हिलना, मुँह सुखना आदि हर पाँच आदमी जिनको दाँत हिलने की बिमारी है उनमें से एक में मधुमेह की बिमारी पाई गयी है. डाॅक्टर विजया पाठक ने जाँचोपरान्त बताया चर्म रोग के ज्यादा मरीज पाए गए होमियोपैथिक में ही कारगर इलाज है थोड़ा समय लगेगा लेकिन बीमारी जड़ से खत्म हो जाती है.

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष सह दाँत जाँच शिविर के संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया इस शिविर में 756 रोगियों की जाँच नि:शुल्क की गई तथा सभी को नि:शुल्क दवा उपलब्ध कराया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी सारण के सचिव सुरेन्द्र कुमार गुप्ता ने किया और कहा समय-समय पर रोटरी सारण एवं रोट्रेक्ट सारण सिटी के द्वारा स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन होता रहेगा. संचालन रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया तथा स्वागत रोटरी सारण के पुर्व अध्यक्ष अजय कुमार ने किया तथा धन्यवादज्ञापन रोट्रेक्ट सारण सिटी के सारण के अध्यक्ष निकुन्ज कुमार ने किया.

नि:शुल्क स्वास्थ जाँच शिविर के व्यवस्थापक अमरजीत कुमार सिंह ने बहुत अच्छी व्यवस्था की जिससे ग्रामीणों को जाँच शिविर का समुचित लाभ मिला. इस अवसर पर रोटरी सारण के पुर्व अध्यक्ष अजय कुमार, विकास कुमार, राजेश जायसवाल, सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, मनोज कुमार गुप्ता, रतनलाल, अशोक कुमार, अजय प्रसाद, रोट्रेक्ट सारण सिटी से अध्यक्ष निकुन्ज कुमार, टुन्ना कुमार सिंह, इरफान अन्सारी, मोहम्मद साहेब, निशान्त पाण्डेय आदि ने शिविर में अपनी सेवा प्रदान की.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें