Chhapra: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा इस वर्ष गुरु दक्षिणा का कार्यक्रम 3 जुलाई से 16 जुलाई के बीच संपन्न किया जाएगा । इसी क्रम में 7 जुलाई को गुरु दक्षिणा का कार्यक्रम भगवान बाजार स्थित स्नेही भवन में आयोजित किया गया है।
जिला कार्रवाह सरोज ने बताया कि गुरु दक्षिण कार्यक्रम का आयोजन छपरा में श्रावण कृष्ण पंचमी, शुक्रवार (7 जुलाई, 2023) को सायं 5:00 बजे से स्नेही भवन, भगवान बाजार में होगा। इस अवसर पर संघ के सह क्षेत्र प्रचारक रामकुमार का बौद्धिक स्वयंसेवकों को सुनने को मिलेगा। उन्होंने स्वयंसेवकों से गुरु दक्षिणा में सम्मिलित होकर अपना समर्पण करने का आग्रह किया है।