पैग़म्बर ए इस्लाम पर टिप्पणी हरगिज़ बर्दाश्त नहीं करेगा मुसलमान, फ़्रांस माफ़ी माँगे: हाजी आफ़ताब

पैग़म्बर ए इस्लाम पर टिप्पणी हरगिज़ बर्दाश्त नहीं करेगा मुसलमान, फ़्रांस माफ़ी माँगे: हाजी आफ़ताब

Chhapra: फ़्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों द्वारा मज़हब ए इस्लाम एवं पैग़म्बर ए इस्लाम नबी करीम हुज़ूर मुहम्मद सल्ललाहु अलैहे वसल्लम के उपर टिपण्णी को लेकर आज जुमे की नमाज़ के बाद छपरा शहर के लगभग सभी मस्जिदों में फ़्रांस के राष्ट्रपति का पुतला एवं झंडा जला कर विरोध प्रदर्शन किया गया. विरोध प्रदर्शन कर फ़्रांसीसी उत्पादों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया.

इस मौक़े पर हाजी आफ़ताब आलम खान ने कहा कि फ़्रांसीसी राष्ट्रपति के बयान से पुरे विश्व के मुसलमानों के आस्था को ठेस पहुँची है और इसके लिए वो माफ़ी माँगे नहीं तो पुरे विश्व के मुस्लिम समुदाय के लोग फ़्रांस का आर्थिक बहिष्कार करेंगे एवं फ़्रांस जब तक माफ़ी नहीं माँगता तब-तक ये विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

इस विरोध प्रदर्शन में हाफ़िज़ तौहीद अख़्तर, नवाज़ खान, नसीम खान, परवेज़ आलम खान, नौशाद खान, मोहम्मद नाज़िम खान, फ़िरोज़ खान, हाजी मेहरे आलम खान, जफरूल हसन खान, जौवाद खान, हैदर खान, हाजी जमाल खान, हाफ़िज़ ज़ाकिर हुसैन, हाफ़िज़ इज़हार अहमद, शैयद नज़मी, टुन्ना, हाजी रेयाजुल खान, असलम खान, जावेद आलम खान, हाजी आफाक अहमद खान एवं हाजी आफ़ताब आलम खान सहित हज़ारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल थें.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें