Chhapra; रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु गाड़ी संख्या 19165/19166 अहमदाबाद-दरभंगा- अहमदाबाद सरायमीर स्टेशन, गाड़ी संख्या 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस खोरासन रोड़ एवं सरायमीर स्टेशन पर 02 मिनट तथा गाड़ी संख्या 13509/13510 आसनसोल-गोण्डा-आसनसोल एक्सप्रेस का मुहम्मदाबाद स्टेशन पर 02 मिनट का स्थाई ठहराव प्रदान किया गया है।
परिणामस्वरूप गाड़ी संख्या 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस दिनांक 05 सितम्बर 2025 से सरायमीर स्टेशन पर 07:40 बजे पहुँचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 07:42 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक दिनांक 03 सितम्बर 2025 से सरायमीर स्टेशन पर 14:25 बजे पहुँचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 14:27 बजे प्रस्थान करेगी।
गाडी संख्या 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस दिनांक 03 सितम्बर 2025 से खोरासन रोड़ पर 03:01 बजे पहुँचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 03:03 बजे प्रस्थान करेगी।
गाडी संख्या 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस दिनांक 03 सितम्बर 2025 से सरायमीर स्टेशन पर 03:11 बजे पहुँचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 03:13 बजे प्रस्थान करेगी।
गाड़ी संख्या 13509 आसनसोल-गोण्डा साप्ताहिक गाड़ी दिनांक 03 सितम्बर 2025 से मुहम्मदाबाद स्टेशन पर 05:15 बजे पहुँचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 05:17 बजे प्रस्थान करेगी। वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या 13510 गोण्डा-आसनसोल साप्ताहिक गाड़ी दिनांक 03 सितम्बर 2025 से मुहम्मदाबाद स्टेशन पर रात 22:08 बजे पहुँचकर दो मिनट का ठहराव लेकर 22:10 बजे प्रस्थान करेगी।